ऊधमसिंहनगर में आबकारी टीम को मिली सफलता। भारी मात्रा हरियाणा ब्रांड की शराब बरामद। तस्कर टैक्टर ट्राली में छिपाकर कर रहे थे तस्करी। टीम के समाने से ही तस्कर के फरार होने पर उठ रहे सवाल
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर में आबकारी विभाग लंबे समय बड़ी सफलता मिली है। टीम ने ट्रैक्टर ट्राली में छिपाकर आई जा रही भारी मात्रा में हरियाणा ब्रांड की शराब पकड ली है, हालांकि ट्रैक्टर ट्राली का चालाक फरार हो गया है।जिसको लेकर सवाल उठ रहे है। मामले हमारे द्वारा जिला आबकारी अधिकारी से सम्पर्क किया गया, लेकिन उनका फोन नहीं उठा।
ऊधमसिंहनगर में बरामद शराब के साथ आबकारी टीम
आबकारी विभाग की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक गत रात्रि मुखबिर खास की सूचना के आधार पर जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा के निर्देशन में तथा सहायक आबकारी आयुक्त परवर्तन दल पन्ना लाल के सहयोग से आबकारी विभाग टीम ने गदरपुर के पास स्थित मोतीपुर गांव को संदिग्ध अवस्था में जाता हुई एक ट्रैक्टर जिसमें एक ट्राली जो गन्ने के अगोला लिए जा रही थी को चेकिंग के उद्देश्य से रोका गया तो उसका ड्राइवर टीम को देखकर सकपकाने लगा । विभाग के मुताबिक जब टीम ट्राली की तलाशी ली जा रही थी तभी वह अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गया । ट्राली की तलाशी लेने पर उसमें ब्रांड -RACE 7 अंग्रेजी -100 पेटी पव्वा बरामद हुआ है। बरामद शराब मदिरा For sale in haryana है । बरामद शराब की कीमत बाजार मूल्य लगभग 6.50 लाख बताई जा रही है। आबकारी टीम शराब तस्करी में पकडी गती टैक्टर ट्राली किसकी थी,और उससे तस्करी कौन रहा था,इसका पता लगाने में जुटी है।
इधर आबकारी विभाग की आंखों के समाने से तस्कर के भाग जाने पर सवाल उठ रहे हैं। मामले में हमारे द्वारा जिला आबकारी अधिकारी से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन नहीं उठा।