देखें video,जंगल में कैसे तैयार होती कच्ची शराब। आबकारी विभाग की रेड।12 भट्टियां तोड़ी,12 हजार लीटर लाहन नष्ट
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। आबकारी विभाग की टीम ने कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा के निर्देश पर बिंदुखेडा क्षेत्र में जंगलों में धधक रही 12 भट्टियों को ध्वस्त कर हजारों लीटर लाहन नष्ट कर ,300 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की है। कार्यवाही के दौरान कच्ची शराब बनाने वाले फरार हो गए हैं।
आबाकारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह बिष्ट के मुताबिक काफी समय से बिंदुखेडा वह आसपास के क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने की शिकायत मिल रही थी। शुक्रवार को जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा के निर्देश पर कार्यवाही की गई है। कार्यवाही के दौरान 12 भट्टियों के साथ ही 12 हजार लीटर लाहन नष्ट कर दिया गया।300 लीटर शराब बरामद हुई है। बलविंदर सिंह के घर दबिश देकर टूयव से 30 लीटर शराब बरामद हुई है। उन्होंने कहा की कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।