रुद्रपुर में फिर दिखी विजीलेंस की चहलकदमी।अब किस मगरमच्छ की बारी,डीपीआरओ की गिरफ्तारी के बाद डरे हुए कमीशनखोर। एक अधिकारी के छुट्टी पर जाने की खबर
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए डीपीआरओ रमेश चंद्र त्रिपाठी के बाद शनिवार को फिर विजीलेंस की चहल कदमी की खबर है। विजीलेंस अपना नया शिकार तलाश रही है,या फिर डीपीआरओ के मामले में ही जांच करने को यह पहुंची है,इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन कमीशनखोरी में खलबली मची हुई है।
बताया जा रहा की शनिवार को विजीलेंस की टीम सबसे पहले नैनीताल रोड स्थित मांल पहुंची, जहां पर टीम ने माल के सुरक्षा गार्ड वह कर्मचारियों से जानकारी ली, इसके बाद टीम के विकास भवन व कलेक्ट्रेट में भी जाने की बात कही जा रही है। विजिलेंस यहां किसकी तलाश में पहुंची थी यह अभी पर्दे की बात है। विजीलेंस को किसकी तलाश है यह भी अभी पुष्टि नहीं हुई है। वैसे डीपीआरओ की गिरफ्तारी के बाद से विकास भवन, कलेक्ट्रेट के साथ ही अन्य विभागों के कमीशनखोर सहमें हुए हैं। सूत्रों की मानें तो नगर निगम का एक अधिकारी तो छुट्टी पर चला गया है, उसपर निर्माण कार्यों में आठ से 10 प्रतिशत तक की कमीशन लेने की चर्चाएं समाने आती रही है। जिला मुख्यालय पर इससे पहले चकबंदी कार्यक्रम का अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग का एसीएमओ समेत आधा दर्जन से ज्यादा भष्टचारी गिरफ्तार हो चुके हैं। विकास भवन और तहसील, रजिस्टर कार्यलय, सिंचाई,पेयजल, समाज कल्याण विभाग,लोनिवि , डीडीए में कमीशनखोरी का खेल जमकर चल रहा है। डीपीआरओ की गिरफ्तारी के बाद से इसीलिए अधिकांश कमीशनखोर सहमें हुए है। बताया जा रहा की विजिलेंस के पास की लोगों ने शिकायत की है।