उधमसिंह नगर

निकाय चुनाव,सरगर्मियां हुई तेज। रुद्रपुर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने वार्ड प्रत्याशियों से मांगे आवेदन भाजपा पर लगाए वोट कटवाने के आरोप

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। लोकसभा चुनाव के मतदाता के बाद प्रदेश में निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है। प्रशासन जहां मतदाता सूचियों को दुरुस्त करने में जुटा है,तो राजनीतिक दल प्रत्याशियों की तलाश में जुट गए हैं। रुद्रपुर में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी ने तो कवायद वार्डों में चुनाव लडने वाले लोगों से आवेदन मांगे हैं।

शुक्रवार को सीपी ने अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता की‌ उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी निकाय चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि रुद्रपुर में सभी वार्डों से चार चार लोग से आवेदन मांगे गए हैं, जिसके बाद जैसे ही चुनाव की घोषणा होगी,हर वार्ड से मजबूत प्रत्याशी का ऐलान कर दिया जायेगा ‌। उन्होंने भाजपा पर कांग्रेस से जुड़े मतदाताओं का वोट कटवाने का आरोप भी लगाया, उन्होंने कहा जिन क्षेत्रों में कांग्रेस मजबूत है,उन क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर लोगों के वोट काट दिए गए हैं, उन्होंने कहा कि हार के डर से भाजपा ऐसी साजिश कर रही, लेकिन उसकी मंशा कामयाब नही होगी, कांग्रेस के लोग इसको लेकर डीएम से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि जरुरत पड़ी तो कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया जायेगा।
वार्ता के दौरान उन्होंने पोलिंग बूथों का मामला भी उठाया। उन्होंने कहा कि इस बार निकाय चुनाव में बड़े पैमाने पर कांग्रेस के प्रत्याशियों की जीत होगी, जिससे भाजपा डरी हुई है। निकाय चुनाव लोकसभा चुनाव से पहले होने थे, लेकिन हार की डर से भाजपा ने चुनाव आगे बढ़ा दिए। लेकिन फिर भी भाजपा को कोई फायदा होने वाला नहीं है।

error: Content is protected !!