Latest:
उत्तराखंड

चाकूबाजी प्रकरण में रम्पुरा के पांच किशोर गिरफ्तार। प्रसिद्ध अटरिया मेला में युवक को घेरकर किया था हमला। घायल की हालत अब खतरे से बाहर

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। शहर के प्रसिद्ध अटरिया मेला में दो दिन पहले चाकू बाजी कर एक युवक को घायल करने वाले सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।घटना में पांच आरोपी शामिल थे, पांचों नाबालिग बताए जा रहे हैं।
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने मुताबिक शहर के अटरिया मेला में गुरुवार की रात्री नंदू कोहली नाम के युवक पर कुछ लोगों ने चाकू से हंमला कर दिया था,चाकू पेट में लगने से युवक गंभीर रुप से घायल हो गया था, आरोपी फरार हो गए थे, घायल को पुलिस कर्मियों ने तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां से उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि मेला में हुई इस घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है।जांच सभी आरोपी नाबालिग निकले हैं, जिससे उन्हें किशोरी न्यायालय में पेश किया गया है। एसपी सिटी के मुताबिक पूछताछ में पता चला है कि घटना से पहले नंदू और आरोपियों के बीच शहर में डीडी चौक से आगे मौल के पास झगड़ा हुआ था,जिसके बाद नंदू मेला आया तो झगड़ा करने वालों ने उसे मेला में घेरकर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी के अस्पताल में भर्ती नंदू की हालत अब खतरे बाहर है।

error: Content is protected !!