निकाय चुनाव:मतदाता सूचियों को दुरस्त करने को चलेगा विशेष अभियान। डीएम ने दिए प्रत्येक वार्ड में विशेष शिविर लगाने के निर्देश
नरेन्द्र राठौर-
रुद्रपुर (खबर धमाका)। जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचनअधिकारी (स्था.नि.) उदयराज सिंह ने नगरपंचायत, नगर पालिका परिषद एवं नगर निगम की मतदाता सूचियों में मतदाताओं के नाम न होने तथा त्रुटियों का सुधार किये जाने हेतु शिविर आयोजित करने के निर्देश जनपद के समस्त निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी को दिये है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था.नि.) ने कहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद के नगर पंचायतों, नगर पालिका परिषदों एवं नगर निगमों के प्रत्येक वार्ड में 07 दिनों के लिये विशेष शिविर का आयोजन करते हुए प्रस्तर-4 एवं प्रस्तर-5 में दी गयी व्यवस्था के अनुसार आवेदकों से प्रपत्र-1-क,ख,ग एवं घ जो भी लागू हो पर अपवेदन पत्र प्राप्त करते हुये कार्यवाही पूर्ण कर प्रारूप-6 में संस्तुति सहित औचित्यपूर्ण प्रस्ताव शिविर समाप्ति के 02 दिन के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें साथ ही उन्होने यह भी निर्देश दिये है कि शिविरों में आवेदकों से कोई भी शुल्क न लिया जाये।
———————————