Latest:
उधमसिंह नगर

अच्छी खबर,गरीबों को मालिकाना हक देने की डीएम ने संभाली कमान।इंद्रा कालौनी में लगा कैंप। पहले ही दिन 150 घरों की पत्रावलियां पूर्ण।मेयर और पूर्व नगर आयुक्त की लापरवाही से गरीबों को नहीं मिला मालिकाना हक।

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)। कहते की काम करने की इच्छा और सेवा का भाव हो तो मुश्किल काम भी आसान हो जाता है। ऊधमसिंहनगर के डीएम उदयराज सिंह ने यह साबित कर दिया है। जिससे सरकार की कवायद के बाबजूद मायूस हो चुके रुद्रपुर के गरीब लोगों को मालिकाना हक मिलने की उम्मीद जागी गती है। डीएम की कवायद के बाद इंद्रा कालौनी में लगाए कैंप में एक ही दिन में 150 से ज्यादा घरों की पत्रावलियां तैयार हो गई है। डीएम ने अक्टूबर तक दो हजार लोगों की पत्रावलियां तैयार कर उन्हें मालिकाना हक देने का लक्ष्य रखा है। डीएम उदयराज सिंह ने खुद मौके पर पहुंचकर लोगों से जानकारी ली,तो उन्हें मालिकाना हक देने के लिए आगे आने का आह्वान भी किया। डीएम ने अधिकारियों को साफ निर्देश भी दिए की कार्य पूरी ईमानदारी और सहयोग की भावना से करें।

अधिकारियों को निर्देश देते डीएम उदयराज सिंह 

शनिवार को रुद्रपुर में गरीब परिवारों को मालिकाना हक देने के मामले में
जिला प्रशासन सरकार जनता के द्वार की संकल्पना को कर रहा साकार। जिलाधिकारी उदयराज सिंह जमीन फ्री होल्ड कार्यवाही की स्वयं कर रहे निगरानी।
जिलाधिकारी उदयराज सिंह के निर्देशन में प्रशासन द्वारा कैम्प लगाकर एवं घर-घर जाकर नजूल भूमि फ्री होल्ड करने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके क्रम में इन्द्रा कॉलोनी में चल रही फ्री होल्ड की कार्यवाही का जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने निरीक्षण किया और स्वंय भी घर-घर जाकर पात्र व्यक्तियों के मौके पर ही पत्रावलियां पूर्ण कराई।
जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने बताया कि भूमि फ्री होल्ड कराने के लिए 150 से अधिक पत्रावलियां अभी तक घर-घर जाकर पूर्ण कराई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सितम्बर माह के अन्त तक लगभग 900 पत्रावलियां पूर्ण करा ली जायेंगी। उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह के अन्त तक दो हजार पत्रावलियां हर हाल में पूर्ण कराने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पत्रावलियां पूर्ण कराने के लिए वैण्डर, शपथ पत्र हेतु नोटरी, फोटो कॉपी आदि की भी व्यवस्था की गई है ताकि पत्रावलियां तैयार कराने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।

गौरतलब है कि सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले गरीबों मालिकाना हक देने की घोषणा की थी। जिसके तहत 50 वर्गगज तक की भूमि पर बने घरों को निशुल्क मालिकाना मिलना था। लेकिन तत्कालीन नगर आयुक्त और मेयर रामपाल के नाकारे पन की बजह से आज तक एक भी गरीब को मालिकाना हक नहीं मिल पाया है। जिससे गरीबों में मायूसी छाई हुई है।लोग सरकार को कोश रहे हैं। मेयर रामपाल सिंह जो गरीब को मूर्ख बनाकर कुर्सी का त्याग कर चुके थे,वह पिछले दिनों बाजीगरी कर कुर्सी पर बैठ चुके हैं।जिसको लेकर उनकी जमकर थू थू हो रही है।इधर डीएम उदयराज सिंह की कवायद के बाद उनकी उम्मीद जगी है।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!