उत्तराखंड

अच्छी खबर, केंद्र से उत्तराखंड को मिलेगी 300 मेगावाट अतिरिक्त बिजली।राज्य को पहले मिला कोटा खत्म होने से गहरा गया था बिजली का संकट। केन्द्रीय रक्षाराज्यमंत्री भट्ट के मांग पर केन्द्र दिया अतिरिक्त कोटा

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। केंद्रीयरक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री श्री अजय भट्ट ने केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड के लिए 300 मेगावाट अतिरिक्त बिजली की स्वीकृति दिए जाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह जी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का आभार व्यक्त किया है। श्री भट्ट ने बताया कि 28 फरवरी को राज्य को दी जाने वाली 300 मेगा वाट अतिरिक्त बिजली दिए जाने का कोटा समाप्त हो रहा था, लिहाजा उनके द्वारा इस मामले में मुख्य सचिव उत्तराखण्ड एस एस संधू से
और उत्तराखंड ट्रांसमिशन पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड नीरज टम्टा जी और एमडी पिटकुल आलोक कुमार
से दूरभाष पर वार्ता कर अतिरिक्त बिजली जारी रखने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 300 मेगावाट अतिरिक्त बिजली की स्वीकृति दे दी है जिससे कि उत्तराखंड में होने वाला बिजली संकट अब दूर हो गया है। श्री भट्ट ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व केंद्रीय ऊर्जा मंत्री और मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट किया है।

error: Content is protected !!