Latest:
उधमसिंह नगर

अटरिया मंदिर क्षेत्र में सिर्फ अटरिया देवी वैष्णो धर्म सभा का रजिस्ट्रेशन।मेला समिति नाम की कोई समिति नहीं,अरविंद। वोले कुछ लोगों कर रहे मंदिर पर कब्जे की कोशिश,मैया रानी की कृपा से नहीं होगी पूरी।

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। तराई का प्रसिद्ध अटरिया मेला 29 मार्च से शुरू होने वाला है। अस्था के इस दर पर लगने वाले मेले में हर बर्ष लाखों लोग पहुचकर माता के दर्शन करते हैं। इस बार भी मेले को लेकर लोगों में भारी उत्साह नजर आ रहा है। इधर मेला लगने से पहले अटरिया देवी बैष्णो धर्म सभा के सचिव अरविंद शर्मा ने क्षेत्र के काश्तकारों पर बड़ा झूठ फैलाकर अधिकारियों और आम जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है। उन्होंने जारी बयान में कहा की पिछले कुछ दिनों से कुछ लोगों अपने आपको मेला समिति का पदाधिकारी बताकर मीडिया में बयान जारी कर रहे हैं, जबकि इस नाम की कोई समिति मौजूद नहीं है।

 

अटरिया माता के दर पर अटरिया देवी वैष्णो धर्म सभा ही बर्षो से मंदिर की देखरेख के साथ मेला लगाती रही है। इस बार भी अटरिया देवी वैष्णो समिति मेले का आयोजन करेगी। उन्होंने कहां की जो लोग भक्तों और प्रशासन को गुमराह कर रहे हैं।उनसे उन्होंने कई बार रजिस्ट्रेशन के कागज मांगे गए हैं, लेकिन वह नहीं दिखा पाए हैं। अगर उनका ऐसा कोई रजिस्ट्रेशन है,तो उन्हें सार्वजनिक करना चाहिए,ताकी लोगों को उसपर भरोसा हो, उन्होंने काश्तकारों पर निराधार खबर फैलने का आरोप लगाते हुए कहा की कुछ लोगों की अस्था के इस दर पर बुरी नजर है। ऐसे लोग मंदिर पर कब्जा करना चाहते हैं। लेकिन मैया रानी की कृपा से उनके मंसूबे पूरे नहीं होंगे। पहले की तरह माता रानी का मेला अटरिया देवी वैष्णो धर्म सभा ही आयोजित करायेगी। उन्होंने बताया की उन्हें मेला लगाने की अनुमति मिल चुकी है। प्रशासन द्वारा की जा रही दुकानों की नीलामी की तैयारी की खबरों को लेकर उन्होंने कहा की प्रशासन सरकारी जमीन की दुकानों का हकदार हैं। जिससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।

error: Content is protected !!