अटरिया मेला की बोली सम्पन्न,22.30 लाख में हुआ ठेका। मंदिर समिति को झटका, काश्तकारों ने जताई खुशी ठेकेदार को मुंडन का भी मिला अधिकार
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। क्षेत्र का प्रसिद्ध अटरिया मेला इस बार प्रशासन करायेगा। 29 मार्च से शुरू होने वाले मेले के लिए सोमवार को खुली निवदा के तहत 22.35 लाख का ठेका हुआ है। ठेकेदार को मेरे में मुंडन का अधिकार भी मिल गया है।
सोमवार को एसडीएम द्वारा गठित प्रशासन की देखरेख में मेरे को लेकर 22 निविदाएं आती। तहसीलदार नीतू डागर की मौजूदगी में 3.20 लाख से हुई बोली में अंतिम बोली 22.30 लाख की मोहम्मद रिजवान के नाम झूटी। जिसपर तहसील ने उन्हें मेला लगाने की अनुमति प्रदान कर दी। ठेकेदार को मंदिर की चार दुकानों के साथ टीनशैड का प्रयोग करने की अनुमति मिली है, जिसमें वह मुंडन का कार्य करा सकता है।इधर मंदिर में आने वाला चढ़ावा व मंदिर की अन्य दुकानों का अधिकार मंदिर समिति के पास ही रहेगा। मंदिर के आसपास मंहत व अन्य काश्तकारों की जमीन को लेकर प्रशासन ने कोई फैसला नहीं किया है। ऐसे में आने वाले दिनों में मंदिर के आसपास खाली पड़ी जमीन का क्या होगा, क्या मेला वहां भी लगेगा,यह देखने की बात होगी। बताया है जिस ठेकेदार के नाम बोली छूटी है,वह पूर्व के ठेकेदारों का ही करीबी हैं। ऐसे में ठेकेदारों की जमीन पर भी मेला लगाना तय है।