अथिति देवो भव, देवभूमि में देवों की तरह हुआ विदेशी मेहमानों का स्वागत। पहाड़ के सुप्रसिद्ध गीत,बेडू पाकों की धुन पर नाचने लगे मेहमान। सुन्दर सड़कें और दीवारों पर बनी पेंटिंग ने जीता दिल
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। अथिति देवो भव,यानी अतिथि हमारे लिए भगवान के तरह होता। रामनगर में होने वाला तीन दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन में सामिल होने आते 17 देशों के 51 मैहमानों का भी उत्तराखंड की धरती पर ऐसे ही स्वागत हुआ। जिसमें विदेशी मेहमानों पहाड़ी कलाकारों के साथ झूमते नजर आये। विदेशी मेहमानों को पंतनगर एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद कड़ी सुरक्षा में कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना किया गया।
https://youtub
e.com/shorts/_L2l6dxgm74?feature=share
मंगलवार को पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे विदेशी मेहमानों का पहाड़ के सुप्रसिद्ध गीत बेडू पाको,की धुन के साथ स्वागत किया गया। स्वागत के विदेशी मेहमानों को वाहनों में बैठकर रुद्रपुर स्थित रेडिएशन ब्लू होटल ले जाया गया, जहां पर कुछ देर ठहरने के बाद उनका काफिला रुद्रपुर होते हुए रामनगर के लिए रवाना हो गया। विदेशी मेहमानों को देखने के लिए लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। हालकि विदेशी मेहमानों को ले जाते समय पुलिस ने नैनीताल हाईवे और काशीपुर रोड कै शून्य जोन घोषित कर दिया था, विदेशी मेहमानों की फ्लीट में पुलिस के साथ ही मंडलायुक्त दीपक रावत,आईजी कुमाऊं नीलेश आन्नद भरणे, एसएसपी मंजूनाथ के साथ डीएम ऊधमसिंहनगर वह पुलिस के अन्य अफसर शामिल थे। काफिला गुजरने के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, किसी को सड़क पर जाने की इजाजत नहीं थी। जगह जगह पुलिस कर्मियों की डूयूटी लगाई गरी थी।
बाक्स
रुद्रपुर। रामनगर में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय G-20 शिखर सम्मेलन से पहले पंतनगर से लेकर रुद्रपुर को भव्य रूप से तैयार किया गया है। सड़कों को गढ्ढा और अतिक्रमण मुक्त किया गया है,तो दीवारों,विघुत पोलों को पेंट कर सजाया गया है। दीवारों पर देश और प्रदेश की पेंटिंग की गयी है। पार्कों को भी भव्य रुप दिया गया है। जगह जगह वैनर पोस्टर भी लगाए गए हैं। ताकी विदेश से आने वाले मेहमानों के समाने अच्छी छपी पेश हो सके।