अध्यापक ने किया गुरु और शिष्य के रिश्ते को कलंकित
विजय जोशी
जसपुर। गुरु और शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने वाले आरोपी अध्यापक को पुलिस ने नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करने के मामले में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। समीपवर्ती ग्राम निवासी युवक ने कोतवाली में तहरीर दी कहा कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री गांव के ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9 में पढ़ती है । आरोप है कि 17 अक्टूबर को विद्यालय में अध्यापक राजपाल सिंह उर्फ राजकुमार पुत्र रघु सिंह उसकी पुत्री को यूनिफॉर्म बनवाने के बहाने बुलाकर कमरे में ले गया नाबालिक उसके चुंगल से बचकर किसी तरह बाहर आ गई। तथा घर पहुंच कर अपनी आप बीती परिजनों को बताई । कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी अध्यापक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।