Latest:
उधमसिंह नगर

अब आईकार्ड धारक ही चला पायेंगे ई-रिक्शा वाहन। वेरिफिकेशन के बाद सीपीयू ने 60 चालकों को सौंपें कार्ड विना कार्ड के ई-रिक्शा चलाने वाले पर होगी कार्रवाई

नरेन्द्रश राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के मुख्य शहरों में दौड़ने वाले ई-रिक्शा वाहन चालकों को पुलिस वेरिफिकेशन के बाद कार्डों का वितरण शुरू हो गया है। रुद्रपुर में सीपीयू निरीक्षक ने 60 चालकों को कार्ड सौंपें है। सीपीयू वेरीफिकेशन कराने वाले अन्य लोगों को भी शीघ्र कार्ड सौंपेगी।इधर विना वेरीफिकेशन के चल रहे ई-रिक्शा वाहनों का चालन व सीज करने की कार्यवाही होगी।

ई -रिक्शा वाहन चालकों को कार्ड सौंपते सीपीयू निरीक्षक राकेश बिष्ट 
सीपीयू निरीक्षक राकेश बिष्ट के मुताबिक शहर में ई-रिक्शा चालकों की तरफ से यात्रियों के साथ मारपीट व अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की शिकायत मिल रही थी।जिसपर एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने संज्ञान लेते हुए सभी ई-रिक्शा चालकों के सत्यापन कर उन्हें कार्ड सौंपने के निर्देश दिए थे, जिसके तहत सभी ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन किया जा रहा है। अभी तक 60 ई-रिक्शा चालकों का वेरीफिकेशन पूरा होने पर उन्हें कार्ड सौंपें गए हैं। उन्होंने साफ कहा की सभी ई-रिक्शा चालकों को वेरीफिकेशन कराकर कार्ड लेना होगा। जो विना वेरीफिकेशन के ई-रिक्शा चलाते मिला उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इसके लिए सीपीयू, यातायात पुलिस और पुलिस चैकिंग अभियान चलायेगी। उन्होंने सभी ई-रिक्शा वाहन चालकों से पुलिस वेरिफिकेशन कराने का आह्वान किया है।

error: Content is protected !!