अब कल की बात हो जायेगी रुद्रपुर की टाइल मार्केट। डीडीए के अल्टीमेटम के बाद दुकानदार ने समेटने लगे सामान। दिल में दर्द के साथ सिस्टम को कोसते दिखे कारोबारी। बोले तराई बिहार,बराडनगर में आज भी हो रहे निर्माण
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर ( खबर धमाका)। शहर फाजलपुर महरौला क्षेत्र टाइल मार्केट की दुकाने अब हटनी शुरू हो गई है। मंडल आयुक्त के निरीक्षण और नाराजगी के बाद डीडीए ने मंगलवार शाम तक की मौहलत दी। जिसके बाद दुकानदार अपना समान समेटते नजर आए । दुकानदारों के दिल में साफ दर्द भी झलक रहा था। उनका साफ कहना था कि यदि जमीन सीलिंग की थी तो फिर उन्होंने जब कारोबार शुरू किया था तब प्रशासन कहा था।
गौरतलब है की शहर में रम्पुरा से सटे प्रीतबिहार कालौनी में हाईवे के किनारे बड़ी टाइल मार्केट है,जहां पर बाजार से सस्ते दामों में टाइल उपलब्ध हो जाती है। टाइल मार्केट सीलिंग की जमीन पर है,यह बात प्रशासन पहले से ही जानता भी था, लेकिन डीडीए से लेकर तहसील प्रशासन और नगर निगम कुंभकर्णी नींद सोए रहा,एक के बाद एक,करीब दो दर्जन दुकानें खुली गती थी। चार दिन पहले मंडल आयुक्त दीपक रावत आचनक इस टाइल मार्केट में जा धमके, उन्होंने स्थानीय प्रशासन और डीडीए के अफसरों से सवाल पूछे तो सभी सभी बंगले झांकने लगे। कमिश्नर की सख्ती के बाद इसका असर दिखने लगा है। मंगलवार को डीडीए के अधिकारियो ने दुकानों की फोटोग्राफी कराकर दुकानदारों को शाम से अपना समान समेटने का हुक्म सुना दिया। जिसके बाद दुकानदार प्रशासन की तैयारियां को भांपकर समान समेटने लगे। दुकानदारों का कहना था कि प्रशासन उनके साथ नाइंसाफी कर रहा। जबकि सीलिंग की जमीन पर बराडनगर,तराई बिहार में आज भी धड़ाधड़ निर्माण हो रहे हैं, प्रशासन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। सीलिंग की जमीन पर बड़ी बड़ी कोठियां खड़ी हो चुकी, लेकिन कारोबारियो को उजाड़ा जा रहा है।