Latest:
उत्तराखंड

अभ्युदय यूथ क्लब देगा एक लाख गरीब बच्चों को खेलने का मौका। 18 से रुद्रपुर के मनोज स्र्पोट स्टेडियम में होगी उत्तराखंड सम्भाग की दो दिवसीय प्रतियोगिता

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर। एकल अभियान ग्राम स्वराज योजना के तहत अभ्युदय यूथ क्लब के तत्वावधान मैं होने वाले उत्तराखंड सम्भाग स्तरीय खेलकूद समारोह श्री मनोज सरकार स्पोर्टस स्टेडियम रूद्रपुर के सन्दर्भ में आज सिटी क्लब रुद्रपुर में प्रेस वार्ता सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य रूप से अरविन्द कन्नौजिया ग्राम स्वराज योजना प्रमुख उत्तर प्रभाग बी ने बताया की अभ्युदय यूथ क्लब के तत्वावधान में देश भर में खेलकूद का एक अभियान लिया गया है जिसमें देश के एक लाख से अधिक सुदूरवर्ती गांव के 7 से 14 वर्ष के ऐसे बालक बालिका प्रतिभाग कर रहे हैं जो संसाधन के अभाव में रहते हैं, या अवसर नही मिल पाता ऐसे बच्चों के प्रतिभा को निखारने का कार्य किया जा रहा है।

जिनको राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है, इसी क्रम में उत्तराखंड के सम्भाग स्तरीय खेलकूद समारोह का आयोजन 18 व 19 नवम्बर 2022 को श्री मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में सम्पन्न किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के 13 जिले से 300 से अधिक प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे। जिसका शुभारंभ श्री कैलाश गहतोड़ी अध्यक्ष वन विकास निगम उत्तराखंड, राम सिंह महापौर रुद्रपुर एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री स्नेह पाल सिंह सामूहिक रूप से करेंगे, कार्यक्रम प्रभारी  हरीश बजाज ने आह्वान किया की एकल अभियान पंचमुखी शिक्षा के माध्यम से उत्तराखंड के 3200 से अधिक गांवों में संचालित है जिसका मुख्य लक्ष्य भारतीय संस्कृति को संरक्षित करना है।

वरिष्ठ समाज सेवी रुद्रपुर श्री भारत भूषण चुघ ने बताया की एकल अभियान द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है. और यह खेलकूद जो गांव के अन्तिम बच्चे को एक अवसर प्रदान किया जा रहा है यह एक मील का पत्थर साबित होगा।                                 इस अवसर पर सम्भाग ग्राम स्वराज योजना प्रभारी दिनेश भारद्वाज, सम्भाग हरि कथा योजना प्रभारी अमरनाथ जोशी, सम्भाग कार्यालय प्रभारी भास्कर दास जी. सम्भाग अभियान प्रमुख एवं संगठन मंत्री श्री कुलवीर सिंह, सम्भाग महिला प्रमुख फाल्गुनी सरकार, भाग प्रमुख रामेश्वरी राणा आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!