अरे,मेयर रामपाल पर यह क्या बोल गई महिला!देखें video,महिला ने मेयर के विकास के दाबों पर ठोका हथौड़ा।बोली वोट मांगने आयेगा,तो करेंगे……. स्वागत
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। रुद्रपुर में झूठ बोलने की छबी बना चुके मेयर रामपाल को लेकर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही। महिलाओं मेयर की सच्चाई बताकर उसपर हथौड़ा मार रही है। तो महिला की बात हर कोई सही बताकर उसका समर्थन कर रहा है।
दरासल शनिवार और रविवार को हुई बारिश के बाद पूरा शहर तालाब में दब्दील हो गया था,कहा सड़क ,कहा नाली और कहा नदी है,इसका अनुमान लगाना मुश्किल हो गया था। इस बीच ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में एक महिला की वीडियो वायरल हुई। महिला एक टीबी चैनल के पत्रकार को अपनी पीड़ा सुना रही थी, महिला का कहना था कि मेयर ने ट्रांजिट कैंप की पूरी तरह अनदेखी की है। क्षेत्र का हाल बुरा है।मेयर निजी कालौनियों में रोड बना रहे हैं,और वस्तियों की अनदेखी हो रही है। महिला ने कहां कि पिछली वार उन्होंने मेयर कै घर घर जाकर चुनाव लड़ाया जा, लेकिन इस बार यदि वज्ञ वोट मांगने आया तो वह … से खबर लेगी। मौके पर मौजूद अन्य लोग भी मेयर रामपाल को कोसते नजर आया।इधर शोसल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में लोग महिला का पूरा समर्थन कर रहे हैं।
आपको बता की चुनाव में मेयर रामपाल सिंह ने शहर की जनता से की वाले किए थे, जिसमें नजूल भूमि पर गरीबों को निशुल्क मालिकाना हक,टांचिग ग्रांउड, जलभराव से मुक्ति,शहर को चंडीगढ़ बनाने जैसे बादे शामिल थे। लेकिन अभी तक मेयर का एक भी बादा पूरा नहीं हुआ है। गरीबों को नजूल पर मालिकाना हक दिलाने के लिए उन्होंने अपनी कुर्सी पर न बैठने का दिखावा भी किया, लेकिन पिछले दिनों उसका यह बाधा टूट गया,मेयर गरीबों को मालिकाना हक दिलाने बगैर ही अपनी कुर्सी पर बैठ गए,जिससे मेयर की शहर में जमकर थू थू हुई,तो टाचिंग ग्रांउड और अन्य मुद्दों पर भी पूरा शहर मेयर को कोस रहा है।