उधमसिंह नगर

हिंदुत्व हमारी ताकत,समाज विरोधी ताकतों के खिलाफ रहना चाहिये एकजुट, शिव। विधायक अरोरा ने हिन्दू रक्षा दल कार्यकारणी के नवनियुक्त पदाधिकारियों को सौपें सम्मान पत्र

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। हिन्दू रक्षा दल के कार्यकारणी विस्तार कार्यक्रम पहुँचे विधायक शिव अरोरा, ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र के शिव मंदिर में आयोजित हुए विस्तार कार्यक्रम में सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर हुआ।

 

वही कार्यक्रम विस्तार में नवीन पदाधिकारियों को विधायक शिव अरोरा द्वारा सम्मान पत्र देकर उनको उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी जिसमे प्रदेश महामंत्री अनूप दत्ता , संरक्षक कुकरेजा , प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण पाल शर्मा, जिला अध्यक्ष कुलदीप खुराना, उपाध्यक्ष महेश गंगवार ओर जिला महामंत्री अनुज शर्मा ने पद भार ग्रहण किया। विधायक शिव अरोरा ने कार्यक्रम के दौरान कहा हिन्दू रक्षा दल समाज हित मे हिंदुत्व के कार्यो को मजबूती से आगे बढ़ाने का कार्य करता रहे ,जिससे समाज संगठित हो और समाज मे जन जागरण का कार्य घर घर तक चले हमारे लोग जगरूक हो और अपने धर्म संस्कृति का ज्ञान हमारी पीढ़ी को रहे ऐसा प्रयास होना चाहिये। विधायक शिव अरोरा ने कहा हमें कुछ असामाजिक ताकतों के खिलाफ भी सचेत रहना की आवश्यकता है और ऐसे ताकते के खिलाफ पूरजोर विरोध करना चाहिये, विधायक ने पूरी कार्यकारणी को बधाई दी और कहा आप हिन्दू संस्कृति को आगे ले जाने का कार्य करे वह उनके हर कार्य मे क्षेत्र का विधायक होने के नाते साथ खड़े हैं। विधायक शिव अरोरा ने कहा पिछले दिनों रुद्रपुर में भी समुदाय विशेष के लोगो ने हमारी नाबालिग हिन्दू लड़की को फंसा के अगवा कर लिया था और अनेको प्रकार की प्रताड़ना झेलनी पड़ी निश्चित रूप से आपका सेवक होने के नाते जैसे ही विषय संज्ञान आया उन्होंने प्रशासन से से वार्ता की ओर एक सप्ताह के भीतर लड़की सकुशल घर वापसी आई यह आप सभी की ताकत के चलते सम्भव हुआ । विधायक शिव अरोरा ने कहा ऐसी लवजेहादी ताकतों रुद्रपुर किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जायेगा। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, मण्डल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, धर्म सिंह कोली, विराट आर्य,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मयंक कक्कड़,राम अवतार, राजा भरद्वाज, गिरीश पाल, राजकुमार कोली, मनोज गंगवार, पंकज गुप्ता, सोनू वर्मा, मदन दिवाकर, भूपराम, डी के गंगवार, जी के शर्मा व अन्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!