अवैध कालौनियों में फटाफट हो रहे निर्माण।डीडीए हुआ सुस्त, सरकार को चूना रहे हैं भूमाफिया।ट्रांजिट कैंप के फुलसुंगा क्षेत्र में भूमाफिया सक्रिय।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। महानगर क्षेत्र में अवैध कालोनियों पर डीडीए की कार्यवाही काफी धीमी पड़ गयी,यही बजह है की अवैध कालौनी काटने वाले कालौनाइजर सक्रिय हो गया है। अवैध कालोनियों में इन दिनों फटाफट निर्माण भी चल रहे हैं। जिसपर डीडीए ने नज़रें मूंद रखी है।
महानगर में सबसे ज्यादा अवैध कालौनियां ट्रांजिट कैंप के फुलसुंगा क्षेत्र जनपद रोड, लालपुर रोड पर काटी जा रही है,यह जेपी नगर, वसुंधरा पेज 01 समेत करीब एक दर्जन से ज्यादा अवैध कालौनी खड़ी हो चुकी है, जिनमें तेजी से विना नक्शा पास कराये निर्माण चल रहा है,जिनमें अधिकांश में न रोड बना है और न ही नाली है। बताया जाता की डीडीए की बगैर अनुमति के काटी जा रही इन कालोनियों की जानकारी होने के बाद भी विभाग आंखें मूंदे बैठे हैं। जिससे डीडीए की भूमिका पर भी सवाल खड़े हैं। डीडीए की सुस्ती का फायदा बिल्डर उठाकर जहां रातों रात माला हो रहे हैं,तो सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुक्सान हो रहा है। आपको बता दें की जिला विकास प्राधिकरण के क्षेत्र में कोई निर्माण करने विना नक्शा पास कराए नहीं हो सकता, कालौनी काटने से पहले से उसकी स्वीकृति डीडीए से लेनी होती, जिसके बाद उसमें बनने वाले भवनों का भी नक्शा पास कराए जाता है। लेकिन डीडीए क्षेत्र 70 प्रतिशत कालोनियां विना स्वीकृति के ही काटी जा रही है। जो अपने आप में बड़ा सवाल है।
इधर डीडीए जेई वीके माथुर ने बताया की अवैध कालोनियों में शीघ्र ही कार्यवाही शुरू की जायेगी। अवैध निर्माण किसी भी हाल में नहीं होने दिए जायेंगे।