Latest:
उधमसिंह नगर

आयुर्वेदिक चिकित्सालय जसपुर में पंच कर्मा विधि से इलाज शुरू

विजय कुमार जोशी 

जसपुर, केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई आयुष हेल्थ एवं वैलनेस योजना के दृष्टिगत जसपुर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में भी पंच कर्मा विधि से इलाज की सुविधा मुहैया कराने का कार्य शुरू किया गया है । आयुर्वेदिक चिकित्सा अधीक्षक डॉ मंजू पाल ने बताया कि आयुर्वेदिक हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर जसपुर में प्राकृतिक चिकित्सा आयुर्वेदक पद्धति, योग तथा कुछ लैब परीक्षण एवं पंच कर्मा पद्धति के माध्यम से इलाज किया जा रहा है। जिससे जोड़ों के दर्द ,बात रोग ,उदय रोग, बवासीर ,भगंदर संबंधी गंभीर बीमारियों से त्रस्त रोगियों को इस पद्धति के माध्यम से लाभ पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि पंचकर्म विधि द्वारा किए जा रहे उपचार के दृष्टिगत अस्पताल में सप्ताह में दो बार कैंप लगाकर जानकारी दी जा रही है । बताया कि सभी रोगों में आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा किया गया इलाज कारगर साबित होता है। डॉ मंजू पालने बताया आयुर्वेदिक अस्पताल जसपुर में पंच कर्मा पद्धति की पूरी सुविधा उपलब्ध है।

error: Content is protected !!