Latest:
उत्तराखंड

उत्तराखंड प्रो लीग का जोरदार आगाज रुद्रपुर के जैन ग्लोबल स्कूल से 8 टीम के ओनर रहे शामिल। आज से शुरू होगा रोमांस का खेल,क्रिकेट में युवा दिखाएंगे अपना दमखम–डी बी चंद

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर। आईपीएल की खुमारी में डूबे क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है। वह जल्द ही आईपीएल जैसे रोमांच का मजा उत्तराखंड के रुद्रपुर में भी ले सकेंगे।उत्तराखंड प्रो लीग UPL का उद्घाटन दिन बृहस्पतिवार के दिन रूद्र लायंस क्रिकेट एकेडमी जैन ग्लोबल स्कूल काशीपुर रोड रुद्रपुर में जोर शोर के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ । छोलिया नृत्य ने अतिथियों का उत्तराखंड के पारंपरिक तरीके से स्वागत किया।UPL के ब्रांड एंबेसडर जगजीवन कन्याल ने लीग में शिरकत किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व एडिशनल डायरेक्टर जनरल कुंवर सिंह भंडारी (सीआरपीएफ)उनकी धर्मपत्नी तनुजा भंडारी द्वारा और स्पेशल गेस्ट डिप्टी एडवोकेट जरनल सुप्रीम कोर्ट मनोज गोरखेला  ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया संस्कृत और कल्चर गीत और नृत्य के साथ बच्चों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

 

देहरादून की किंग डांस स्कूल से बच्चे ने कार्यक्रम में अपने नृत्य से सबका मन मोह लिया।UPL के चेयरमैन डी बी चांद ने सभी टीमों के ओनर को शॉल ओढ़ाकर व पहाड़ी टोपी पहना कर स्वागत किया वह अपनी टीम मेंबर के सदस्य को भी शॉल ओढ़ाकर और टोपी पहना कर स्वागत किया उन्होंने सभी से आग्रह किया कि इस यूपीएल को आप सबको मिलकर भव्य बनाना है और भविष्य में इसी UPL को हम पूरे प्रदेश में करेंगे आप सब लोगों के साथ मिलकर करेंगे। डीबी चांद ने कहा खेल से मानसिक और शारीरिक रूप से युवा मजबूत होता है और नशे की तरफ नहीं जाता है आज हम सबने मिलकर लीग का अगज किया हैं दिन प्रतिदिन लीग की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। टेनिस खिलाड़ियों के लिए एक बहुत बड़ा मजबूत आधार बनेगा UPL ।31 मार्च से 2 अप्रैल 2023 से तीन दिवसीय मैच शुभारंभ होगा।सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मैच होंगे।

6 जिले की आठ टीमें होंगी उधम सिंह नगर लाइंस,नैनीताल टाइगर, पिथौरागढ़ पैंथर,चंपावत रॉयल,रुद्रपुर किंग्स,हल्द्वानी कैपिटल,अल्मोड़ा अटेकर्स, बागेश्वर चैलेंजर्स जिसका पहला मैच 8 बजे बागेश्वर चैलेंज वर्सेस पिथौरागढ़ पैंथर के बीच होगा,दूसरा मैच 10 बजे अल्मोड़ा अटैकर्स वर्सेस हल्द्वानी कैपिटल के बीच खेला जाएगा,12बजे तीसरा मैच उधम सिंह नगर लाइंस वर्सेस रुद्रपुर किंग्स के साथ और 2 बजे चौथा मैच नैनीताल टाइगर वर्सेस चंपावत रॉयल्स के बीच खेला जाएगा।4 बजे पांचवा मैच होगा 1 दिन में 5 लीग होंगी।उत्तराखंड प्रो लीग, चकाचौंध,और ग्लैमर भरा रहा पब्लिक ने लीग के उद्घाटन पर खूब इंजॉय किया उत्तराखंड से बाहर के 24 नेशनल स्टार टेनिस क्रिकेट खिलाड़ी भी शिरकत करेंगे। प्रत्येक टीम में 12 उत्तराखंडी खिलाड़ी व 3 नेशनल स्टार टेनिस क्रिकेट खिलाड़ी होंगे व कुल मिलाकर 15 खिलाड़ियों की टीम होगी प्रत्येक टीम को लीग की तरफ से कोच व मेंटोर दिए गए हैं। लीग को और रोमांचित करने के लिए चीयरलीडर्स ने लीग के कार्यक्रम को और भव्य बनाया। लीग को सफल बनाने में सहयोग रहा समाजसेवी दीपक पांडे, पुलिस ऑल इंडिया बॉक्सिंग के पूर्व कोच सी के जोशी,निर्माता– निर्देशक विक्की योगी, कॉमेंटेटर– ललित चुफाल,विष्णु अधिकारी,पवन सहगल,नवीन चंद इस लीग के सफल आयोजन अपना योगदान दे रहे हैं

error: Content is protected !!