Latest:
उधमसिंह नगर

उधम सिंह नगर पुलिस में ऑपरेशन इवनिंग स्टॉर्म, पुलिस ने शराब पीने,पिलाने वाले 80 लोगों को किया गिरफ्तार। सीमावर्ती जिला होने के चलते बहारी अपराधियों पर लगेगा अंकुश

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)। उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर पुलिस ने  ऑपरेशन इवनिंग स्टॉर्म के तहत सार्वजनिक स्थानों,होटल,ढावो पर शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है, जिसके तहत गुरुवार को काशीपुर, आईटीआई थाना क्षेत्र समेत जिलेभर में 80 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गयी। पुलिस ने सभी लोगों को थाने लाकर उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया है।पुलिस की कार्यवाही से रात होते ही नशे यूं डूबने वाले में हड़कंप मचा है। जिले में पुलिस पिछले काफी समय से आपरेशन इवनिंग स्टार्म चला रही है।

दरासल राज्य का सीमावर्ती जिला होने के चलते जिले में अक्सर अपराधियों के यह आने की शिकायते मिलती रहती है।यूपी के अपराधी खासकर रात को यहां पर आकर शराब पीने के बाद उधम मचाते हैं,इसकी शिकायते भी समाने आती रही है। पिछले दिनों कई ऐसी घटनाएं भी हुई थी, जिसमें बाहरी लोगों शामिल पाये गए थे, दीपावली के दिन नैनीताल रोड नैनीताल रोड स्थित मैट्रो पोलिस कालौनी में एक युवक की पिटाई के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी यूपी के निकले थे, एसएसपी सपी मंजूनाथ टीसी ने बाहरी अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए इस अभियान की शुरुआत कराई है।

 

 

*

error: Content is protected !!