ऊधमसिंहनगर के जगजीत ने की दिल्ली दहलाने की कोशिश। हत्या के मामले में जेल से पैरोल के दौरान घर से था फरार।बंबीहा गिरोह का बताया जा रहा सदस्य,कनाडा में बैठे आका के लिए करता था काम!
नरेन्द्र राठौर रुद्रपुर। तीन दिन पहले गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ बड़ा खुलासा हुआ। गिरफ्तार आरोपियों एक आरोपी ऊधमसिंहनगर का बताया जा रहा, आरोपी हत्या के मामले में पैरोल पर आने के बाद से फरार चल रहा था। गौरतलब है कि दिल्ली स्पेशल सेल की टीम ने कनाडा में खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला के कथित रूप से दो मददगारों को 12 जनवरी को गिरफ्तार किया था।
पकड़े गए लोगों में 29 साल का जगजीत सिंह उर्फ जग्गा है, जो उत्तराखंड के उधम सिंह नगर गूलरभोज क्षेत्र के कोटा कृपाली गांव का रहने वाला है. दूसरा आरोपी 56 साल का नौशाद है, जो दिल्ली के जहांगीरपुरी का रहने वाला है. आरोपियों के पास से 3 पिस्टल और 22 कारतूस बरामद हुए थे।
स्पेशल सेल के मुताबिक, उनके मोबाइल से आतंकी प्लानिंग का ब्लू प्रिंट मिला है. आरोपी नौशाद आतंकी संगठन ‘हरकत-उल-अंसार’ से जुड़ा था, हत्या के दो मामलों में आजीवन कारावास की सजा काट चुका है. उसे विस्फोटक अधिनियम के एक मामले में 10 साल की सजा भी हो चुकी है.
वहीं, आरोपी जगजीत कुख्यात बंबीहा गिरोह का सदस्य है. उसे विदेश में स्थित राष्ट्र विरोधी तत्वों से निर्देश मिलते रहे हैं. वह उत्तराखंड में हत्या के एक मामले में पैरोल लेकर घर से फरार हो गया था, उसके खिलाफ गदरपुर थाने में पुलिस कस्टडी से फरार होने का मामला दर्ज है। दिल्ली पुलिस दोनों आरोपियों की अन्य मामलों में संलिप्तता का पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है। एसएसपी डाक्टर मंजूनाथ टीसी ऊधमसिंहनगर ने बताया की जगजीत के पुलिस कस्टडी से फरार होने की बात निराधार है। आरोपी पैरोल पर छूटने के का बाद से घर से फरार था,उसको तलाश किया जा रहा था।