ऊधमसिंहनगर महिला समेत तीन स्मैक तस्कर गिरफ्तार। छः लाख की स्मैक बरामद। यूपी से स्मैक लाकर करते थे बिक्री
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका। ऊधमसिंहनगर के किच्छा क्षेत्र में एक पुरुष एवं दो महिला स्मैक तस्करों को छह लाख रुपए से अधिक की स्मैक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया है।
रविवार को कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिल रही थी कि नगर की टीचर कालोनी में बड़े पैमाने पर कुछ लोग स्मैक का अवैध कारोबार कर लोगों को नशेड़ी बना रहे हैं। आला अधिकारियों के निर्देश पर सी ओ ओमप्रकाश शर्मा की अगुवाई में कोतवाल धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। जिसमें कोतवाल धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक ओपी सिंह नेगी, मनोज कुमार, विजय कुमार, राजेंद्र पन्त के अलावा का० देवराज सिंह, बृजमोहन सिंह, जगमोहन सिंह, महिला कांस्टेबल मंजू आर्य, ने टीचर कालोनी ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस टीम ने एक घर के बाहर एकत्रित होते हुए देखा जो पुलिस टीम को देख कर तितर बितर होने लगे तथा फरार हो गए।शक होने पर पुलिस ने मकान के गेट के पास खुले में एक पुरूष एवं दो महिलाओं को पुलिस घेरें में ले लिया। पुलिस घेरें में महिलाएं भयभीत हो गई। पुलिस टीम ने की पूछताछ में अपने नाम किरण पत्नी आनंद उर्फ ननुवा ,चंदा पत्नी वेदप्रकाश एवं पुरुष ने अपना नाम वेद प्रकाश पुत्र महेंद्र निवासीगण टीचर्स कॉलोनी किच्छा जिला उधम सिंह नगर बताया। तलाशी लिए जाने पर तीनों के पास से 63 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में छह लाख तीस हजार रुपए है। हिरासत में लिए गए स्मैक तस्करों ने पुलिस को बताया कि किरण का पति आनंद उर्फ ननुवा तथा कलुआ पुत्र भूप राम निवासीगण टीचर्स कालोनी किच्छा उक्त दोनों बरेली उत्तर प्रदेश से इसमें खरीद कर लाते हैं तथा उन लोगों को बेचते हैं। गिरफ्तार किए तीनो स्मैक की छोटी पुड़िया बना कर नशा के आदी लोगों को बेचते हैं तथा मोहल्ले में भी घर घूम कर स्मैक की पुड़ियों को बेचते हैं तथा लंबे समय से स्मैक बेचने में लिप्त हैं।