ऊधमसिंहनगर में काल बने डंफर ने एक घर का चिराग बुझाया। हादसे के बाद जमकर हुआ हंगामा, पुलिस ने जान की कीमत दो लाख लगाकर मामला निपटाया। ओवरलोडिंग पर हाईकोर्ट के आदेश धराशाई।पुलिस की खामोशी पर सवाल
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर में सड़कों पर यमराज बनकर दौड रहे ओवरलोड डंफर ने एक घर का चिराग बुझा दिया हादसे के बाद जमकर हंगामा भी हुआ। पुलिस ने इसके बाद दो लाख देकर मामले का निपटारा कर दिया किच्छा में श्मशान घाट से सुनहरा जाने वाली सड़क पर एक डंपर की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। एसडीएम और सीओ को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। बाद में डंपर स्वामी के दो लाख रुपए मुआवजा देने पर शव उठाने दिया गया। युवक अपने मां बाप का इकलौता बेटा था।
बुधवार को अपराह्न करीब तीन बजे सुभाष नगर निवासी बीस वर्षीय सुरेश कोयला मोटरसाइकिल से जा रहा था कि सुनहरा मार्ग पर एक डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर ग्रामीण और परिवार वाले मौके पर एकत्रित हो गए। परिजन बेटे की लाश देखकर फफक कर रो पड्रे। लोगों ने जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को आक्रोशित लोगों ने शव नहीं उठाने दिया। ग्रामीणों का कहना था कि परिवार का इकलौता सुरेश ही मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था, लिहाजा मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए। साथ ही इस रोड पर चलने वाले डंपर रोके जाएं। एसडीएम और सीओ से भी यही मांग दोहराई गई।
काफी देर बाद पुलिस ने डंपर स्वामी से बात करके दो लाख रुपए मुआवजा दिलाया। तब जाकर मामला निपटा। जिले में सड़कों पर यमराज बनकर दौड़ रहे डंफरों से यह पहली मौत नहीं हुई है,जिले में हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी डंफर ओवरलोड होकर सड़कों पर दौड़ रहे, कितने डंपरों के नंबर भी नहीं होते हैं, लेकिन पुलिस को शायद यह नजर नहीं आता है,यह अपने आप में बड़ा सवाल है।