ऊधमसिंहनगर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने दुकानों में की छापेमारी। खोया-माबा पनीर व घी के लिए सैपिल
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर में मिलावटी खाद्य-पदार्थो की रोकथाम के लिये विभाग की टीम ने जिले में चैकिंग अभियान चलाकर दूध, खोया व पनीर के आठ सैंमिल लिए है।जिला खाद्य संरक्षा अधिकारी ललित मोहन पाडेय के मुताविक आयुक्त खाद्य संरक्षा राजेश जायसवाल के निर्देश पर गुरुवार को चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसके तहत रुद्रपुर में कलकत्ता स्वीट हाउस से मावा, पनीर व घी के, रिलायंस रिटेल स्टोर से से दूध व मिर्च पाउडर के सैंपिल लिए गये। गुरूवार को टीम ने कुळ आठ सैंपिल लेकर खाद्य सुरक्षा प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे है। श्री पाण्डेयर ने बताया की शीघ्र ही होटल, ढावे व अन्य दुकानों पर भी छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के सैंपिल लिए जायेगें। जिनकी जांच के वाद कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशा आर्य, अपर्णा शाह, पवन कुमार शामिल थे।