Latest:
उत्तराखंड

ऊधमसिंहनगर में गन्ना किसानों के लिए अच्छी खबर। किसानों के भुगतान के लिए सरकार ने जारी किए 1.15 करोड़ रुपए

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर।– सहकारी एवम सार्वजनिक क्षेत्र की चीनी मिलों के पेराई सत्र 2022–23 के अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान हेतु उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी 115 करोड़ रुपए की धनराशि को अपर जिलाधिकारी एवम उपयुक्त गन्ना विकास एवम चीनी उद्योग जय भारत सिंह ने द्वारा संबंधित चीनी मिलों को अवमुक्त कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि दि बाजपुर कोऑपरेटिव शुगर फैक्ट्री लिमिटेड बाजपुर को 40 करोड़ रुपए, दि किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड नादेही को 21 करोड़, किच्छा शुगर कम्पनी लिमिटेड किच्छा को 21 करोड़, डोईवाला शुगर कंपनी लिमिटेड डोईवाला (देहरादून) को 33 करोड़ रुपए की धनराशि मुक्त कर दी गई हैं।

error: Content is protected !!