ऊधमसिंहनगर में झप्पटामार गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार। झप्पटें गए दो मोबाइल बरामद।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(,खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के किच्छा पुलिस ने झपट्टा मार एवं बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को चोरी की दो बाइकों के साथ गिरफ्तार किया है। चोरों से झपट्टा मारी कर छीने गए दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए चोरों में एक चोर बिहार एवं दूसरा बरेली उत्तर प्रदेश तथा दो चोर स्थानीय निवासी हैं, सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया है।
कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए सी ओ ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कोतवाल धीरेंद्र कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने काली मंदिर से नगर की मुख्य मार्केट के पास दो बाइकों पर सवार चार युवकों हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा बाइकों के कागजात मांगे जाने पर कोई भी पेपर नहीं दिखा पाए। हिरासत में लिए गए चारों युवकों से पूछताछ की गई तो युवकों ने दोनों बाइकों को चोरी कर फर्जी नंबर प्लेट लगा कर चलाना स्वीकार किया। हिरासत में लिए गए युवकों ने पुलिस को बताया कि स्प्लेंडर मोटरसाइकिल किच्छा रेलवे स्टेशन के सामने से तथा दूसरी बिना नम्बर की अपाचे बाइक रुद्रपुर से चोरी करना स्वीकार किया। बाइक चोर युवकों की तलाशी में दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए। जिनके बारे में जानकारी दी कि एक मोबाइल फोन बरेली रोड पर अनुपम सिनेप्लेक्स के सामने से झपट्टा मारकर छीना तथा दूसरा मोबाइल फोन रुद्रपुर तीन पानी के पास झपट्टा मारकर छीना था। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम सोनू पाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी भुड़िया बनोवी थाना भोजीपुरा जिला बरेली तथा दूसरे ने अपना नाम इज़हार पुत्र आलम निवासी कवर डिग्गा थाना भैरव गंज जिला बजहा बिहार बताया । जबकि दो अन्य साथी मुस्ताक पुत्र लाल मीन निवासी कच्ची खमरिया लालपुर, तथा चौथे ने अपना नाम आकाश शर्मा पुत्र ओंकार शर्मा निवासी नीलकंठ कॉलोनी लालपुर थाना कोतवाली किच्छा बताया। पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा है। सी ओ ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि गत दिनों थाना क्षेत्र के बढ़िया निवासी दानिश पुत्र अलाउद्दीन ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वह घर से अपनी बाइक पर सवार रेलवे स्टेशन पर टिकट बुक कराने आया था तथा बाइक रेलवे स्टेशन के सामने खड़ी की थी। टिकट बुक करा कर वापस लौटा तो बाइक चोरी हो गई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज किया था तथा बीते दिवस आमिर अली पुत्र छोटे निवासी वार्ड नंबर 18 सिरौली कला थाना पुल भट्टा ने तहरीर दी कि बरेली रोड पर अनुपम सिनेप्लेक्स के सामने वह मोबाइल फोन पर बात कर रहा था कि बाइक सवार लोग उसका मोबाइल फोन झपट्टा मारकर छीन कर भाग गए। कोतवाली पुलिस टीम गठित कर झपट्टा मार ग्रुप निगरानी शुरू कर दी। बाइक चोर गिरोह एवं झपट्टा मार गिरोह के सदस्यों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में कोतवाल धीरेंद्र कुमार, एस एस आई विनोद सिंह फर्त्याल,एस आई राजेंद्र पन्त, एसआई मनोज कुमार हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह कॉन्स्टेबल संजय कुमार बसंत जोशी दीपक वोरा आदि थे।
फोटो केसीएचपी पी0 01 किच्छा, मामले का खुलासा करते ओम प्रकाश शर्मा तथा पुलिस हिरासत में झपट्टा मार गिरोह के सदस्य।