ऊधमसिंहनगर में ढाबे पर हथियार बंद बदमाशों तांडव, फायरिंग कर फैलाई दहशत। सीसीटीवी कैमरे भी थोड़े।ढाबा स्वामी ने लगाया लूट का आरोप। पुलिस ने की को लिया हिरासत में
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के केलाखेड़ा थाने से महज कुछ मीटर की दूरी पर स्थित एक ढाबे पर दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना से अफरा तफरी मच गई। हथियारों के बल पर बेखौफ बदमाशों ने दहशत फैलाने के इरादे से जिस प्रकार ढाबे में जमकर तोड़फोड़ और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया उसने पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था के दावों की पोल खोल कर रख दी। ढाबा संचालक ने आरोपियों पर नगदी लूटने का भी आरोप लगाया। सरेआम गोली कांड की सूचना से हरकत में आई पुलिस ने घटनास्थल से कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करने में जुटी है। गोलीकांड के पीछे मामला जमीनी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।
नगर पंचायत केलाखेड़ा के राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 74 पर स्थित मदीना मुस्लिम भोजनालय पर कुछ अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने अचानक धावा बोल दिया। बेखौफ बदमाशों के हाथों में लाठी-डडे और हथियारों को लहराता देख होटल पर भोजन कर रहे ग्राहकों में हड़कंप मच गया। बदमाशों के गलत इरादे भाप लोग भोजन छोड़कर भाग खड़े हुए। होटल संचालक मोहम्मद यामीन जब तक कुछ समझ पाते तब तक हथियारबंद बदमाशों ने होटल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। बदमाशों ने ग्राहकों के लिए तैयार किए गए भोजन के पतीले जमीन पर फेकने शुरू कर दिये जिससे पूरे होटल में भोजन फैल गया। बदमाश जिस प्रकार बेखौफ होकर उत्पात मचा रहे थे उससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से आए थे। अज्ञात बदमाशों ने होटल की कुर्सियां, चारपाई , टेबलों को इधर-उधर फेंकना शुरू कर दिया। बदमाश जिस प्रकार होटल की संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे थे उससे प्रतीत होता है कि वह होटल की हर एक चीज से वाकिफ थे यहां तक कि बदमाशों ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरो को भी लाठी-डंडों से चकनाचूर करते हुए एलइडी पैनल और डीवीआर को भी अपने कब्जे में ले लिया। होटल में चल रही तोड़फोड़ पर जब होटल के स्टाफ ने जब बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उन पर भी लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। हाईवे पर खुलेआम तोड़फोड़ और मारपीट की घटना से लोगों का जमावड़ा लगने लगा। आरोप है कि भीड़ को करीब आता देख बदमाशों ने दहशत फैलाने के इरादे से कई राउंड फायरिंग भी की। परंतु गनीमत रही कि इस दौरान कोई भी हताहत नहीं हुआ। बदमाश जिस प्रकार अपने खतरनाक मंसूबों के साथ करीब आधे घंटे तक होटल में हथियारों का प्रदर्शन करते हुए तोड़फोड़ करते रहे उसने पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था के दावों की पोल खोल कर रख दी। गोलीकांड की सूचना से पुलिस के हाथ पांव फूल गए। सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। जिनसे पुलिस तहकीकात में जुटी है। घटनाक्रम के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है। अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन आरोपियों के खिलाफ कोई सख्त कदम उठाएगा या जांच के नाम पर मामले में लीपापोती की जाती है यह तो आने वाला समय ही तय करेगा। नगर पंचायत केलाखेड़ा के पूर्व चेयरमैन मोहम्मद शफी की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी