ऊधमसिंहनगर में धर्मान्तरण कराने वालों पर होगा सख्त एक्शन। खटीमा-नानकमत्ता क्षेत्र में धर्मान्तरण की एसआईटी कर रही जांच। एसएसपी ने जांच की समीक्षा कर दिए सख्ती से कार्रवाई के निर्देश
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर में धर्मांतरण को लेकर एस एसपी डाक्टर मंजूनाथ टीसी सख्त नजर आ रहे। एसएसपी ने खटीमा और नानकमत्ता में लालच देकर किए जा रहे धर्मान्तरण को रोकने और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के लिए गठित एसआईटी के कार्यों की मंगलवार को समीक्षा की। एसएसपी ने साफ कहा की धर्मान्तरण कराने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
गौरतलब है उत्तराखंड में धर्मांतरण को रोकने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सख्त कानून बनाया है, जिसके तहत पिछले दिनों बाजपुर पहला केस भी दर्ज हुआ था।इधर खटीमा और नानकमत्ता में गरीब लोगों को लालच देकर धर्म परिवर्तन की खबर पर एसएसपी ने एसआईटी का गठन किया है। मंगलवार को एसएसपी ने एसआईटी की कार्यवाही की समीक्षा कर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा पूरे जिले धर्मांतरण के मामलों को गंभीरता से लेकर सख्ती से कार्रवाई की जायेगी।