ऊधमसिंहनगर में पुलिस को मिली बडी सफलता।1.24 करोड़ की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार। बरेली में बैठी बड़ी महिमा तस्कर का नाम आया समाने। पुलिस टीम को एसएसपी 2500, डीआईजी 5000 का दिया ईनाम
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के काशीपुर कोतवाली पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक किलो 24 ग्राम स्मैक बरामद की है। बरामद स्मैक की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 1.24 करोड रुपये बताई गई है। पुलिस ने आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान किया है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने आज कोतवाली में पत्रकारों को बताया कि कोतवाली पुलिस ने ढेला पुल के पास से सुल्तान खां पुत्र स्व. मन्ने खां निवासी मौहल्ला थाना साबिक हाल पता मौहल्ला अल्लीखां काली बस्ती को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से 1.24 किलोग्राम स्मैक बरामद की। ऊधमसिंहनगर पुलिस की यह तक की सबसे बडी सफलता बताई जा रही है। एसएसपी ने बताया कि वह बिजली मिस्त्री है। घरेलू पारिवारिक जिम्मेदारी व आर्थिक बोझ पड़ जाने के कारण तथा कम समय में ज्यादा पैसा कमाने की चाहत में स्मैक का काम करने लगा।
वह स्मैक तस्कर रेशमा को पूर्व से जानता था । कुछ समय पूर्व जब पुलिस ने रेशमा के लिये स्मैक सप्लाई करने वाले तस्कर अमरुद्दीन को स्मैक में जेल भेजा तो उसके बाद वह रेशमा से मिला । रेशमा ने उसे अमरुद्दीन के जेल जाने तथा उसके लिये बड़ी मात्रा में काम करने तथा इसके एवज में कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का लालच दिया। लालचवश उसे रेशमा से हामी भर दी तथा बड़े पैमाने पर स्मैक बरेली से काशीपुर लाने लगा बरेली से स्मैक लाकर वह उस स्मैक को रेशमा के कहने पर काशीपुर क्षेत्र में अलग-अलग लोगो को बेचता था। बीते रोज भी वह रेशमा के कहने पर वह दूसरी ड्रग्स पैडलर शमीम जहां पत्नी मौ. जुनैद उर्फ बबलूढोडी व उसके बेटे अनस निवासी काशीपुर से उसके घर के पास से ली थी। जिसे उसने काशीपुर एवं कुण्डा क्षेत्र में अलग-अलग लोगो को सप्लाई करना था । अनस और शमीमजहां भी काशीपुर से स्मैक में पहले जेल जा चुके है । यह स्मैक रेशमा ने फतेहगंज बरेली से अनस के हाथों शमीमजहां को भिजवायी थी मुझे किस आदमी को देना है यह मुझे रेशमा ने फोन करके मुझे काशीपुर पहुंचने पर बताना था। जब तक मैं इस स्मैक को आगे देता तब तक पुलिस ने पकड़ लिया। इस मामले में प्रकाश में आये अन्य अभियुक्तों में रेशमा पत्नी मौ. अजहर निवासी पुष्प विहार कालोनी काशीपुर हाल काशीपुर हाल फतेहगंज तहसील मीरगंज बरेली उत्तर प्रदेश, शमीमजहां पत्नी मौ. जुनैद उर्फ बबलूढोडी निवासी काली बस्ती मौ. अल्लीखां थाना काशीपुर,अनस पुत्र जुनैद उर्फ बबलूढोडी शामिल हैं। पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। एसएसपी ने बताया कि रेशमा शातिर स्मैक तस्कर है। कुख्यात स्मैक तस्कर रेशमा का आपराधिक इतिहास बताते हुए उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ एनडीपीएस के छह मुकदमे पहले ही दर्ज हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए तथा डीआईजी ने पांच हजार रुपए का पुरस्कार दिया है।
पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी बाजपुर भूपेन्द्र भंडारी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एस एस आई प्रदीप मिश्रा ,थानाध्यक्ष झनकईयां रविन्द्र बिष्ट,एसआई सुनील सुतेड़ी,एसआई नवीन बुधानी,एसआई देवेन्द्र सामंत, कांस्टेबल अनिल कुमार , दीपक कुमार, सुरेन्द्र सिंह, एसपीओ माजिद, एसपीओ हरजीत सिंह शामिल रहे।