Latest:
उधमसिंह नगर

ऊधमसिंहनगर में पोषण जागरूकता रैली को डीएम उदयराज सिंह ने दिखाई हरी झंडी। रैली में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने लिया भाग

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर (खबर धमाका)।  राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत पोषण माह के अंतर्गत जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में बुधवार को पोषण जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी उदयराज सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। रैली कलेक्ट्रेट से रुद्रपुर शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए गांधी पार्क तक पहुंची।

रैली में महिलाओं, बच्चों,किशोरियों एवं जन सामान्य को राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत सही पोषण के प्रति जागरूक किया गया। पोषण रैली में सही पोषण देश रोशन, कुपोषण दूर भगाना है, देश को स्वस्थ बनाना जैसे स्लोगन के साथ। साथ पोषण रथ के माध्यम से बच्चों गर्भवती एवम धात्री महिलाओं, किशोरियों, बच्चों एवम जन सामान्य को पोष्टिक भोजन के बारे में जागरूक किया गया। पोषण रथ एवम रैली के माध्यम से पोषण में स्थानीय मोटे अनाज की उपयोगिता के बारे में भी जागरूक किया गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि पोषण माह का उद्देश्य जन सामान्य को कुपोषण से बचने और उत्तम स्वास्थ्य के लिए पौष्टिक भोजन का सेवन करने के प्रति जागरूक करना है, ताकि देश में कुपोषण की दर कम करते हुए एक स्वस्थ भारत का निर्माण हो सके। उन्होंने बताया इस वर्ष मोटे अनाज को बढ़ावा देते हुए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से कुपोषण दूर करने में स्थानीय मोटे अनाज की उपयोगिता के बारे में भी जागरूक किया जाय।

ब्रिटानिया न्यूट्रीशन फाउंडेशन के मोहित सक्सेना एवम टीम ने रैली में आयोजन में सहयोग किया।जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष 1 से 30 सितम्बर को पोषण माह के रूप में मनाया जाता है, जिसके तहत ग्राम स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक पोषण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

पोषण रैली में जिला कार्यक्रम कार्यालय से सुपरवाइजर  नीलम नाथ, राकेश कालड़ा, लाल जी,राष्ट्रीय पोषण मिशन से बबीता मौर्य, मेघा यादव, रुद्रपुर ग्रामीण एवं रुद्रपुर शहर, गदरपुर एवं काशीपुर शहर के बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं समस्त सुपरवाइजर, रहा, मिशन शक्ति से किशन सिंह मेहरा,सोनाली जौहरी,सुषमा, पूजा रोली, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, फाजलपुर की छात्राएं, सरदार भगत सिंह महाविद्यालय, रुद्रपुर की एनसीसी कैडेट्स, स्वास्थ्य विभाग से आशा वर्कर्स, रुद्रपुर शहर एवम ग्रामीण की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहित लगभग 1000 लोगों ने प्रतिभाग किया

——————————————-

 

error: Content is protected !!