Latest:
उत्तराखंड

ऊधमसिंहनगर में मुठभेड़ के बाद चार बदमाश गिरफ्तार।बंद पड़ी पेपर मिल में कर रहे थे चोरी। रुद्रपुर का गैंगस्टर सूदखोर चिराग अग्रवाल और उसका पिता निकाला मास्टरमाइंड। लालपुर की सरिया फैक्ट्री में बेचा जा रहा था चोरी का माल।चार करोड़ा का लोहा बेंच चुके थे आरोपी

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर किच्छा क्षेत्र में बन्द पड़ी बैंक द्वारा कुर्क पेपर मिल में लोहा चुराने पहुंचे बदमाशो को पुलभट्टा पुलिस ने घेर लिया। बौखलाए बदमाशो ने पुलिस के ऊपर दो राउंड फायर कर दिए। पुलिस ने बदमाशों को डराने के उद्देश्य से एक राउंड फायरिंग कर मोके से पांच बदमाशों को पकड़ लिया। बदमाशों के कब्जे से दो 315 बोर के तमंचे, दो जिंदा कारतूस,एक चाकू, दो बाइकों एवं पांच हजार रुपए की धनराशि के अलावा लोहा काटने के उपकरण व ट्रक में भरा हुआ पांच टन लोहा बरामद हुआ। पुलिस ने सभी बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा गहन पूछताछ जारी है।
 थाना पुल भट्टा पर मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी डा. मंजू नाथ टी सी ने बताया कि सोमवार रात्रि पुलभट्टा पुलिस को सूचना मिली कि बैंक द्वारा कुर्क प्रसिद्ध सूदखोर एवं गैंगस्टर एक्ट में जेल में बंद चिराग अग्रवाल और उसके पिता अजय अग्रवाल की बंद पड़ी पी एन पल्प व पेपर मिल में कुछ लोग कटर से लोहा काट कर चोरी के इरादे से ट्रक में भर रहे है। पुलिस ने मौके पर पहंच देखा कि वहाँ दो टार्ची रोशनी जल रही थी। कुछ लोग कटा हुआ लोहा एक ट्रक मे लोड कर रहे थे। दो लोग गैस कटर से लोहा काट रहे थे। पुलिस की घेराबंदी की भनक लगने पर तथा खुद को घिरा देख बदमाशो ने पुलिस पर दो राउंड फायर कर दिए । जिसमे पुलिस कर्मी बाल बाल बच गए। पुलिस ने अपनी आत्मरक्षा में एक फायर करने के बाद पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सभी बदमाशों को थाना पुल भट्टा ले आई। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम मो जाकिर पुत्र मो दीन निवासी वार्ड 15 किच्छा, वसीम पुत्र सुलेमान निवासी वार्ड 15 किच्छा, भूरा पुत्र अज्जू निवासी वार्ड 12 किच्छा, चमन पुत्र नेम चन्द्र निवासी ग्राम राय नवादा बहेडी, राघवेन्द्र कुमार गंगवार पुत्र झम्मनलाल निवासी ग्राम गिदपुरी किच्छा बताया। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो 315 बोर  के तमंचे, दो खोखा व दो जिंदा कारतूस, एक चाकू,दो बाइकों के अलावा तीन आक्सीजन सिलेंडर, पांच टन लोहा व कटी हुई मशीन और पांच हजार रुपये बरामद किये। पुलिस ने बदमाशों का ट्रक व दोनों बाइकों को सीज कर दिया।। पुलिस पूछताछ में हिरासत में लिए गए बदमाश चमन ने बताया कि वह अपने मालिक अजय अग्रवाल व चिराग अग्रवाल के कहने पर ही वह गिरफ्तार किए गए बदमाशों की मदद से यहाँ से लोहा कटवाकर लालपुर स्तिथ एक सरिया मिल मे भेजता है। पुलिस ने सभी बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में चिराग अग्रवाल पुत्र अजय अग्रवाल निवासी आवास विकास ट्रांजिट कैंप जनपद उधम सिंह नगर रूद्रपुर एवं अजय अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय पीएन अग्रवाल निवासी आवास विकास ट्रांजिट कैंप उधम सिंह नगर रूद्रपुर को वांछित अपराधी घोषित किया है। पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष पुलभट्टा कमलेश भट्ट ,उप निरीक्षक पंकज कुमार एएसआई सुरेश पसबोला, हेड कांस्टेबल धर्मवीर सिंह, दीपक बिष्ट, मनोज मेहरा ,भूपेंद्र जीना, महेंद्र सिंह आदि थे।
बाक्स 
 मौके से पुलिस हिरासत में लिए गए मिल के चौकीदार चमन ने पुलिस को जानकारी दी कि पी एन पल्प एंड पेपर मिल को वर्ष 2016 में एनजीटी की ओर से एसडीएम किच्छा द्वारा सीज किया गया था क्योंकि प्रीत विहार दिल्ली की पंजाब नेशनल बैंक शाखा से उक्त फैक्ट्री में 40 करोड़ का लोन बाकी था जिस पर लोन चुकता ना होने पर वर्ष 2019 में पीएनबी दिल्ली के लोग फैक्ट्री को सीज कर गए थे। रात में लिए गए चौकीदार ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि चिराग अग्रवाल एवं उसका पिता अजय अग्रवाल बंद पड़ी स्टील फैक्ट्री से लगभग 4 करोड रुपए का लोहा व सामग्री बेच चुके हैं।
error: Content is protected !!