Latest:
उत्तराखंड

ऊधमसिंहनगर में लुटेरी दुल्हन प्रेमी के साथ गिरफ्तार।शादी के पांच दिन बाद ही नगदी-जेबर समेटकर हो गरीब फ़ुर्र।

नरेन्द्र राठौर 
रुद्रपुर (खबर धमाका)। काशीपुर में शादी के पांच दिन बाद ही ससुराल से नौ तोला सोना व नकदी लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पुलिस ने उसके प्रेमा को भी पकड़ कर चोरी हुए माल भी बरामद किया है। दोनों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
बता दे कि काशीपुर की नई बस्ती कटोराताल निवासी इसरार अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 21 जून को उन्होंने अपने पुत्र इकरार की शादी मुस्लिम रीति रिवाज के साथ काशीपुर निवासी तय्यबा उर्फ आईसा के साथ किया था। आरोप था कि विवाह के पांच दिन बाद ही उनकी बहु नौ तोले सोने चांदी के जेवरात और 50 हजार के नकदी लेकर फरार हो गई। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी थी। विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि युवती शादी से पूर्व बिजनौर निवासी फरमान से प्यार करती थी। जिस पर पुलिस ने दोनों को मोबाइल की सीडीआर खंगाली और आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालना शुरू कर दी। मंगलवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर युवती व उसके प्रेमी फरमान को चोरी के जेवरात व नकदी के साथ ढेला पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में युवती ने बताया कि वह फरमान से शादी करना चाहती थी। लेकिन किसी कारणवश उनकी शादी नहीं हो पा रही थी। इस बीच उसकी शादी कही और तय हो गई। जो बात उसने फरमान को बताई तो फरमान ने एक योजना बनाई कि शादी कर लो और शादी के दूसरे दिन सारे जेवरात व नकदी लेकर उसके पास भाग आऊ। योजना के तहत युवती ने शादी कर ली और मौका पाकर वहां से जेवरात व नकदी लेकर बिजनौर भाग गई। जहां से वह फरमान के साथ चंडीगढ़ चली गई। जहां मौज मस्ती करते हुए रुपये खत्म होने पर उन्होंने धीरे-धीरे जेवरात को बेचना शुरू कर दिया। आज भी वह लोग जेवरात बेचने यहां आए थे और उससे मिलने वाले रुपयों के साथ चेन्नई भागने वाले थे। लेकिन पुलिस ने पहले की पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों को कोर्ट में पेश किया। इस दौरान पुलिस टीम में  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई नवीन बुधानी, हेड कांस्टेबल संतोषी खड़ायत व प्रकाश लोहिया, कांस्टेबल प्रेम कनवाल, गौरव सनवाल व सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
error: Content is protected !!