Latest:
उत्तराखंड

ऊधमसिंहनगर में 22 लाख के नकली नोटों के साथ दो गिरफ्तार। यूपी के बिजनौर में सीएचसी केन्द्र में होती थी छपाई। उत्तराखंड में नोटों की सप्लाई के साथ ही करते थे बिक्री। एसओजी और काशीपुर पुलिस को मिली सफलता

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर में एसओजी और काशीपुर पुलिस ने नकली नोटों की छपाई व सप्लाई करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने यूपी के दो लोगों को गिरफ्तार कर करीब 22 लाख के नकली नोट,नोट छपाई की मशीन व अन्य उपकरण बरामद किए हैं। एसएसपी ने पुलिस टीम को 2500 का ईनाम देने की घोषणा की है।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी के मुताबिक जिले में नकली नोटों के संचालक की शिकायते मिल रही थी,जिसपर काशीपुर सीओओ,एसओजी प्रभारी विजेन्द्र शाह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था‌
चैकिंग के दौरान गुरुवार को काशीपुर क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर काशीपुर पुराना ठेला पुल के पास सड़क किनारे बाईक के उपर बैठे अभियुक्तगण क्रमशः 1- राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू पुत्र सतनाम सिंह निवासी बैराज कालोनी मोहल्ला शक्तिनगर थाना व जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश, 2- वूटा सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी भोगपुर पो० बढ़ापुर तहसील व थाना नगीना जिला बिजनौर को 2208500 (वाईस लाख आठ हजार पांच सौ रुपये) नकली करेंसी नोट 500 रुपये के कुल 4417 नोट व पांच सौ के एकतरफा छपे कुल 18 नोट के साथ गिरफ्तार किया गया। दोराने पूछताछ अभियुक्तगणों की निशादेही पर बिजनौर बड़ापुर भोगपुर स्थित रोड के किनारे जनसेवा केन्द्र के अंदर जाली नोट बनाने की मशीन मानीटर लेनोवो कंपनी, एक अदद प्रिंटर HP कंपनी एक अदद मिनी सीपीयू एक डाटा के बिल व एक अदद पेपर कटर जिसमें ब्राईट आफिस लिखा तथा एक पेपर रिम कुल 100 अदद एक तरफ छपे हुये जाली नोट दो. OMV336910 के दो. OMV336911 के दो तथा बिना सीरियल नंबर अंकित नोट के पिछले सिरे के एक तरफ छपे हुये कुल 12 नोट तथा पूर्ण रूप से छपे हुये सीरियल नंबर OCM536760 का एक नोट तथा OCM 536736 के दो नोट बरामद किये। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले में विशेष टीम बनाकर जांच के आदेश दिए हैं।

 


पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि यह नोट हम खुद भोगपुर थाना बड़ापुर जिला बिजनौर स्थित सी. एच. सी सेंटर के कार्यालय पर प्रिंटिंग मशीन से छापते है। उसी में जाली नोट बनाने की प्रिंटिंग मशीन आदि उपकरण रहते हैं और इस जाली करेंसी को भीड़ भाड़ वाले शहरों में असली के रूप में बेचकर आर्थिक लाभ कमाने के लालच में आज हम इन जाली नोटों को काशीपुर क्षेत्र में असली के रूप में उपयोग करने व बेचने आये थे पूर्व में भी हम लोग नकली नोटों को उत्तर प्रदेश के कई जनपद यथा मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर व अन्य कई जनपदों में प्रयोग कर लाभ कमा चुके है इस कार्य को हम कई वर्षों से करते आ रहे हैं। अभियुक्त राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू उपरोक्त पूर्व में भी धोखाधड़ी के मामलों में जेल जा चुका है। अभियुक्तगणों का अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। टीम में काशीपुर कोतवाल मनोज रतूड़ी,एसओजी प्रभारी विजेन्द्र शाह,एस आई भुवन जोशी, ललित बिष्ट, कांस्टेबल विनय कुमार,नीरज भोज, कैलाश तोमक्याल, राजेन्द्र कश्यप पंकज विश्वास मौजूद थे।

error: Content is protected !!