Latest:
उधमसिंह नगर

रुद्रपुर में एक तरफ प्यार में हुआ दोहरा था हत्याकांड। जगदीश उर्फ राजकमल रामपुर से गिरफ्तार।1200 कैमरे,पांच राज्यों की खाक छानने के बाद पुलिस को मिली सफलता।एसएसपी ने पुलिस टीम की थपथपाई पीठ,पांच हजार का ईनाम देने की घोषणा। 

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)। रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र हुए सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने सात दिन बाद खुलासा करते हुए आरोपी जगदीश उर्फ राजकमल को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में एकतरफा प्यार की कहानी समाने आती है।आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस को 1200 सीसीटीवी कैमरे,पांच राज्यों की खाक छाननी पडी‌। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने इसे बड़ी सफलता मानते हुए पुलिस और एसओजी टीम की पीठ थपथपाई है।

 

एसएसपी मंजूनाथ टीसी खुलासा करते हुए बताया कि 03 जुलाई को ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर में दम्पत्ति की हत्या कर दी गयी थी, आरोपी ने मृतक सोनाली की मां गौरी पर भी हमला किया था। मामले में रुपाली पत्नी संजय निवासी रुद्रपुर सुभाष कालोनी जिला ऊधमसिंह नगर ने थाना ट्रांजिट कैम्प तहरीर सौंपी थी। तहरीर में वादी ने कहा था 03 अगस्त की रात्री जगदीश उर्फ राजकमल पर द्वारा रात्रि में उनके घर के गेट पर लगे चैन को काटकर अन्दर घुसकर उसकी बहन सोनाली व बहन के पति संजय की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर तथा उसकी माँ गोरी मण्डल पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर मौके से भाग जाने का आरोपी लगाया था‌

दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते एसएसपी मंजूनाथ टीसी 

सनसनीखेज घटना के खुलासे के लिए एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोडके, एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, सीओं सिटी अनुषा बडोला, सीओं पंतनगर तपेश कुमार,एसओजी प्रभारी विजेन्द्र शाह, सुन्दरम शर्मा  निरीक्षक ट्रांजिट के नेतृत्व में 07 टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा 05 राज्यो उत्तराखण्ड उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा व दिल्ली में जाकर सुरागरसी पतारसी कर लगभग 1200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गयी, डाग स्क्कावड व विधि विज्ञान प्रयोगशाला रुद्रपुर की टीमो की सहायता से संकलित वैज्ञानिक साक्ष्यों तथा इलेक्ट्रानिक सर्विलान्स व सोशल मीडिया के माध्यम से अभियुक्त जगदीश उर्फ राजकमल उर्फ राज की पृष्ठभूमि की बाराकी से जांच कर तलाश की गयी अभियुक्त लगातार अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये अपने ठिकाने निरन्तर बदल रहा था। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधम सिंह नगर द्वारा अभियुक्त पर 25000/- का ईनाम घोषित किया गया। आज दिनांक 09.08.23 को गठित पुलिस टीमो द्वारा अभियुक्त जगदीश उर्फ राजकमल पुत्र प्रहलाद रामपुर अनाया तहसील व थाना पुवाया जिला शाहजहापुर उ०प्र० उम्र 32 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर रामपुर से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कुछ वर्ष पूर्व शिवनगर ट्रांजिट कैम्प में सोनाली के घर के सामने मिश्री लाल के घर पर किराये पर रहता था और मन ही मन उससे प्रेम करने लगा, आरोपी सोनाली को अपनी पत्नी मानने लगा था, परन्तु सोनाली ने कभी भी आरोपी को भाव नहीं दिया जिससे परेशान होकर उसने मन ही मन सोनाली और उसके पति संजय यादव को जान से मारने की योजना बनाई थी,02 अगस्त इनको मारने के लिये कापा खरीदा था उसी से उसने उनकी हत्या कि थी क्योंकि उसने मन में ठान लिया था कि सोनाली मेरी नहीं हुयी तो किसी नहीं हो सकती, आऱपी ने सुनियोजित तरीके से योजना बनाकर दिनांक 03 अगस्त 2023 की रात्रि में सोनाली व उसके पति संजय यादव को वार्ड 07 शिवनगर उन्ही के घर में घुसकर गले व शरीर में कापे से वार कर हत्या कर दी। घर से भागते समय घर में ही मौजूद सोनाली की मां व उसके बेटे जय ने मुझे पकड़ने की कोशिश की तो जय को धक्का देकर और उसकी मां को भी कापे से वार कर घायल कर वहां से भाग गया।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा की आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिले इसकी पूरी कोशिश की जायेगी।

 

 

error: Content is protected !!