एक्शन में एसएसपी,पांच दर्जन ईनामी बदमाश होंगे सलाखों के पीछे। हर बदमाश के लिए गठित होगी टीम, देश के किसी भी हिस्से में छिपा नहीं पायेगा ऊधमसिंहनगर के अपराधी
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी बड़े अपराधियों को लेकर एक्शन में आ गये,जिले के पांच दर्जन ईनामी अपराधियों को लेकर उन्होंने रणनीति तय कर ली है,सभी फरार आरोपी चाहे वह कहीं भी छिपे हो उन्हें ढूंढकर सलाखों के पीछे भेजा जायेगा। इसके लिए हर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग अलग टीम बनाकर उन्हें जिम्मेदार सौंपी जायेगी।
ईनामी बदमाशो की गिरफ्तारी को लेकर दिशा निर्देश देते एसएसपी मंजूनाथ टीसी
ऊधमसिंहनगर को अपराध मुक्त बनाने के लिए एसएसपी मंजूनाथ टीसी पिछले काफी समय से सख्ती बरत रहे हैं। अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा रहा है,तो उनकी सम्पत्ति भी जप्त की जा रही।जिले में अब ईनामी बदमाशो को लेकर अभियान चलाने की तैयारी हो रही। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने इसको लेकर शुक्रवार को अधिनिस्थो के साथ बैठक भी की। उन्होंने साफ कहा की ईनामी आरोपी जहां भी छिपे हुए हैं उन्हें खोज निकालो,उनकी जेल है। कोई भी अपराधी बहार खुला नहीं घूम सकता। एसएसपी ने इसके लिए हर एक ईनामी आरोपी के लिए अलग अलग टीम भी बनाने के निर्देश भी दिए।
एसएसपी के मुताबिक जिले में फिलहाल में 58 अपराधियों पर ईनाम घोषित है,कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।बाकी भी शीघ्र ही सलाखों के पीछे होंगे।