एक्शन में पुलिस,सामिया के महाठग सगीर का साथी तस्लीम गिरफ्तार। कालौनी का मालिक जमील का नहीं लगा सुराग।ठगी में शामिल कई आरोपी भूमिगत, पुलिस की कई टीमें जुटी तलाश।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। महानगर के काशीपुर रोड स्थित सामिया लेक सिटी में लोगों के साथ हुई ठगी के मामले में पुलिस पूरी तरह एक्शन में आ गयी। लालकुआं के एक परिवार द्वारा दर्ज कराए गए केस के बाद पुलिस ने कालौनी के डायरेक्टर सगीर खान को गिरफ्तार करने के बाद उसके साथी तस्लीम निवासी सहदौरा किच्छा को भी गिरफ्तार कर लिया। इधर कालौनी का मालिक अभी भी पुलिस पकड़ से बहार है।ठगी के खेल में सामिल सभी लोग भूमिगत हो गए हैं। बताया जा रहा की एस एसपी की स्पेशल टीम उनकी तलाश में जुटी है। मामले की जांच कर रहे, रम्पुरा चौकी इंचार्ज अर्जुन गिरी गोस्वामी भी इस मामले को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। बताया जा की शीघ्र ही कालौनी के मालिक जमील ए खान और गैंग में शामिल अन्य ठग भी पुलिस गिरफ्त में हो होगें।
गौरतलब है की शुक्रवार को मंजूनाथ टीसी ने सीओ सिटी के कार्यकाल में खुलासा करते हुए बताया की लालकुंआ के नैनीताल रोड स्थति ह्यजी विल्डंग निवासी मो. शहजाद खान पुत्र हाजी आशफाक खान, शहजाद की पत्नी फिरदौस खान,पुत्री परहीन खान, पुत्र फरदीन खान ने रुद्रपुर के सामिया लेक सिटी के डायेक्टर सगीर खान पुत्र शकील अहमद निवासी फ्लैट नम्बर 1707 प्रोव्यू लैवानी अर्पाटमेंट कांसिंग रिपव्लिग गाजियवाद, सगीर के पार्टन जमील ए खान निवासी अवुल फाजल आर्पटमैंट वसुन्धरा इकलैव पुरानी दिल्ली व कालौन की जिम्मेदार अधिकारियों पर 420.467,468,471,120 वी आईपीएस की धार के तहत रुद्रपुर कोतवाली केस दर्ज कराया है। आरोप है की चारों लोगों करीब 12 बर्ष पहले सामिया लेकर सिटी में करीब 50 लाख रुपया देकर चार फ्लैट खरीदे थे। वाद कालौनी में उन्ह प्लाट नही मिली। उन्होंने मामले छानवीन की तो पता चला की उनके नाम जो रजिस्ट्रीया की गयी है वह फर्जी है। रजिस्ट्री में जो खेत और खसरा नम्बर दिया गया है। वो कालौनी में मौजूद ही नहीं है। बताया जाता है की पीड़ित परिवार ने 12 साल पहले 16.10 -16.10 लाख रुपया लेकर उनके नाम रजिस्ट्री की गयी थी,बाकी दो लोगों से प्लाट देने के नाम पर 8.50-8.50 लाख रुपया लिए गए। आरोप है की रजिस्ट्री में जो खेत और खसरा नम्बर दिया गया है।वह कालौनी में है ही नहीं। एसएसपी ने कहा की यह लोग लैंड ठगी गैंग बनाकर काम करते थे,जिले बड़ी संख्या में लोगों से इन लोगों ने ठगी की है। आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्यवाही की जायेगी। फरार जमील विदेश भागने की फिराक में है,उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया जाएगा। उन्होंने सामिया में ठगी का शिकार हुए सभी लोगों से तहरीर सौंपने का आह्वान किया है।