एनएच कार्यलय पहुंचे लोहिया मार्केट के व्यापारी लगाया अतिक्रमण हटाने में दोहरी नीति का आरोप कल शव यात्रा निकालकर फूंकेंगे पीडी का पुतला
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। नैनीताल हाईवे से हटाए गए लोहिया मार्केट के व्यापारियों ने पुर्नवास की मांग को लेकर अंगददेव काम्पलेक्स स्थित एनएच के कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन के साथ हंगामा करते हुए एनएच के पीडी विकास कुमार का घेराव किया।
व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में व्यापारी इससे पूर्व रोडवेज के सामने एकत्रित हुए जहां से नारेबाजी करते हुए एनएच कार्यालय पहुंचे। संजय ने पीडी विकास कुमार से जानकारी चाही कि व्यापारियों की दुकानों को किसके आदेश से तोड़ा गया है और अतिक्रमण हटाने के नाम पर दोहरी नीति क्यों अपनाई गई। उन्होंने पूछा कि एक ओर मुख्य मार्ग के काफी पीछे की दुकानों को तोड़ दिया गया जबकि एसएसपी कैंप कार्यालय से नगर निगम तथा रोडवेज व शराब भट्टी के भवनों पर पूरी तरह से कृपा दृष्टि बनाई गई। क्या यह अतिक्रमण नहीं हैं या मार्ग चौड़ीकरण की जद में नहीं आ रहे है। संजय ने कहा विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न क्यों किया गया। छह माह बीत जाने पर भी अभी तक रोड़ का चौड़ीकरण का कार्य शुरू नहीं किया जा सका है। पीडी विकास कुमार ने रोषित व्यापारियों को समझाने की कोशिश की परंतु व्यापारी उनसे सिर्फ अपने पूछे गये सवालों का जवाब देने पर ही अड़े रहे। व्यापार मंडल अध्य़क्ष संजय जुनेजा ने कहा कि विभाग की तानाशाही के विरूद्ध की 23 सितम्बर को व्यापारी पीडी के पुतले की शव यात्र निकाल कर अंगद देव काम्पलेक्स के सामने फूंकेंगे।इस दौरान हरीश अरोरा,नंद किशोर, इदरीस, सुनील जडवानी, इकराम मियां, श्याम धींगरा, सिरासजुद्दीन, किशन ख्ुाराना, सोनू बांगा, नरेन्द्र चावला, हरीश जुनेजा, इन्द्रजीत सिंह, आशीष ग्रोवर, राजवीर सिंह, विपिन नारंग, राजीव जोशी, अमरजीत सिंह, अख्तर अली, मौ. इकबाल, राकेश कालड़ा, जसवीर सिंह, हबीब, सुनील कुमार, अरविंद देवल, जागीर सिंह, जगजीत सिंह, सुनील बठला, लालचन्द कालड़ा, इसरार मियां, रमेश कालड़ा, प्रिंस बंसल आदि मौजूद थे।