Latest:
उधमसिंह नगर

एसएसपी कार्यालय पर गरजे बेहड, कप्तान ने पानी पिलाने के वाहने किया शांत। धरने के दौरान पुलिस और सत्ता पक्ष के नेताओं पर लगाया अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप। बोले सुनियोजित तरीके हो रहे हैं कांग्रेसियों पर हमंले।

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। किच्छा  विधायक तिलकराज बेहड़ ने बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में एसएसपी कार्यालय के गेट पर धरना देकर प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में मौजूद बेहड़ समर्थक और कांग्रेसियों ने पुलिस प्रशासन हाय-हाय के नारे लगाए और निष्पक्ष अधिकारियों की तैनाती की मांग की। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने धरनास्थल पर पहुँच कर विधायक बेहड़ को उठाया और दफ्तर में बिठा कर बात की।

विधायक तिलकराज बेहड़ का आरोप है कि पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, भाजपा और पुलिस के संरक्षण से कांग्रेस समर्थकों के साथ मारपीट की वारदातें हो रही हैं।व्यापारी नेता गुलशन सिंधी का मामला हो या फिर निर्मल हंसपाल के बेटे दीप हंसपाल पर हमले का, सभी घटनाओं का पुलिस ने गलत तरीके से खुलासा किया है। इसी को लेकर उन्होंने एसएसपी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। बेहड़ के समर्थन में सुबह से ही कांग्रेसी एसएसपी कार्यालय के गेट पर जमा होना शुरू हो गए थे। एसएसपी मंजूनाथ ने धरनास्थल पर पहुंच कर नाराज बेहड़ को उठाया। विधायक ने कहा कि किच्छा के पुलिस अधिकारी निष्पक्ष नहीं हैं। उन्होंने जांच की मांग की। इधर मौके पर पहुंचे एस एसपी मंजूनाथ टीसी ने विधायक व उनके साथ बैठे लोगों को भरोसा दिया की अपराधियों पर सख्ती से कार्रवाई होगी।वह खुद किच्छा की घटनाओं पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने कहा की आरोपियों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी। इधर व्यापार मंडल राजहंस के पुत्र ने भी पुलिस द्वारा किए ग्रे खुलासे को ग़लत बताया। धरना प्रदर्शन में महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा, पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा, हरीश बावरा, व्यापारी नेता संजय जुनेजा, हरीश अरोरा, किसान नेता तजेंद्र सिंह विर्क, पार्षद मोनू निषाद, किच्छा पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, राजेश बंसल समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!