Latest:
उधमसिंह नगर

एसटीएफ ने ऊधमसिंहनगर में हथियार बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़,दो गिरफ्तार बड़ी मात्रा में पिस्टल, कारतूस,अर्ध निर्माता हथियार बरामद यूपी, पंजाब, हरियाणा समेत कई प्रदेशों में होती थी सप्लाई

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। उत्तराखंड राज्य में बढ़ते अवैध हथियारों की तस्करी की रोकथाम हेतु राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के दिशा निर्देशन पर एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा अवैध हथियारों के तस्करों के विरुद्र कार्यवाही के आदेश के क्रम में सीओ एसटीएफ कुमाऊँ सुमित पांडे एवं प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ एमपी सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ व थाना कुण्डा व बाजपुर पुलिस द्वारा एक ज्वांइट ऑप्रेशन के तहत कार्यवाही करते हुए कल रात्रि थाना बाजपुर थाना क्षेत्र से 02 बड़े अवैध हथियारों के तस्कर गुच्छन व शाहिद उर्फ पप्पी को गिरफ्तार किया है इनके द्वारा बाजपुर क्षेत्र में एक हथियारों की फैक्ट्री को संचालित किया जा रहा था, इस फैक्ट्री में भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित हथियार, कारतूस व उनको बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभि0 गणों के विरुद्ध कल देर रात्रि थाना बाजपुर में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 307 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल के मुताबिक एसटीएफ जनपद ऊधमसिंह नगर क्षेत्र में हथियारों की फैक्ट्री संचालित होने के गोपनीय इनपुट पर पिछले 02 माह से काम कर रही थी , कल रात्री सीओं सुमित कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ को एक आर्म्स डीलर के बाजपुर काशीपुर आने की सूचना मिली जिसपर टीम द्वारा स्थानीय पुलिस की मदद से उसे 01 तंमचे के साथ ढेला पुल के पास गिरफ्तार किया गया जिसने पूछताछ में बाजपुर में एक मकान में हथियारों की फैक्ट्री चलने की बात बताई जिस पर टीम द्वारा उस मकान को घेरकर दबिश दी गयी तो उसके अन्दर हथियारों की एक बड़ी फैक्ट्री चलती पायी गयी। पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि वे पिछले 2 वर्ष से यहाँ पर हथियारों की फैक्ट्री चला रहे थे किसी को कानों-कान खबर भी नही हो पायी थी वे हथियार बनाकर यहाँ से यूपी, हरियाणा, दिल्ली व उत्तराखण्ड के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करते थे।
बरामद माल का विवरण-
06 सेमीऑटोमैटिक पिस्टल,तंमचे,कारतूस ,मैगजीन , निर्मित व अर्धनिर्मित हथियार व हथियार बनाने के भारी उपकरण बरामद व एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर संख्या UK06 एजे 3180
उत्तराखण्ड एसटीएफ टीम-
1.निरीक्षक एमपी सिंह

error: Content is protected !!