Latest:
उधमसिंह नगर

एसटीएफ ने 25 हजार का ईनामी गैंगस्टर दबोचा। गैंग बनाकर बंद घरों में करते थे चोरी।

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर में बंद घरों में गैंग बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग के आरोपी को पुलिस ने एसटीएफ व गदरपुर पुलिस के संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी समेत गैंग के चार सदस्यों पर गैंगस्टर की कार्यवाही की थी।

 

एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल के मुताबिक 16 अगस्त 2022 को थाना दिनेशपुर में पंजीकृत मु0 FIR N0. 130/2022 U/S 2/3 गैंगस्टर एक्ट बनाम सलमान आदि की विवेचना हस्व आदेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के थानाध्यक्ष गदरपुर राजेश पाण्डेय के सुपुर्द की गयी थी। अभियुक्त आसिम रजा अपने अन्य साथियों के साथ उक्त अभियोग में वांछित चल रहा था। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने अभियोग में वांछित अभियुक्तगण 1- सलमान पुत्र साबिर निवासी खटीमा थाना खटीमा जिला उधमसिंह नगर 2- अकिल पुत्र मुन्ने निवासी इस्लामनगर थाना खटीमा जिला उधमसिंहनगर 3- दीपक गुप्ता पुत्र होरीलाल निवासी सितारगंज थाना सितारगंज जिला उधमसिंह नगर 4- मोहम्मद आसिम रजा उम्र 32 वर्ष पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी वार्ड नंबर 11, मीना बाजार, निकट रोडवेज बस अड्डा, सितारगंज उ0सि0नगर के विरुद्ध 25-25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। थाना गदरपुर व STF की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सितारगंज मीना बाजार रोजवेज बस स्टेशन के पास से उक्त अभियोग के वांछित/ईनामी अभियुक्त मो आसिम रजा उम्र 32 वर्ष पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी वार्ड नंबर 11, मीना बाजार, निकट रोडवेज बस अड्डा, सितारगंज उ0सि0नगर को कल दिनांक 1 दिसंबर 2022 को दिन में समय करीब 1:30 बजे उक्त अभियोग में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त आसिम रजा वर्ष 2022 में थाना दिनेशपुर के नकबजनी के मामले एफआईआर नंबर 89/22 धारा 457/380/411 IPC में अपने गिरोह के अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार हुआ था व जमानत पर रिहा होकर फरार चल रहा था। अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

 

 

error: Content is protected !!