Latest:
उधमसिंह नगर

एसबीएस डिग्री कॉलेज रुद्रपुर में 10 जुलाई से होगें दाखिलें।2060 सीटों के लिए के 3764 बच्चों ने कराया रजिस्ट्रेशन

नरेन्द्र राठौर 
रुद्रपुर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के सरदार भगत सिंह डिग्री कालेज रुद्रपुर में 10 जुलाई से स्नातक के प्रवेश शुरू हो जाएंगे। सात जुलाई को प्रवेश के लिए पहली मेरिट लिस्ट चस्पा की जाएगी। रुद्रपुर कॉलेज में विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय के प्रथम सेमेस्टर की कुल 2060 सीटों के लिए समर्थ पोर्टल पर कुल 3764 बच्चों ने आवेदन किए हैं। ऐसे में सभी को प्रवेश दे पाना कॉलेज प्रशासन के लिए चुनौती होगी।

रुद्रपुर डिग्री कॉलेज के परीक्षा प्रभारी डॉ. मनोज पांडेय ने बताया कि कला संकाय के प्रथम सेमेस्टर में कुल 1340 सीट हैं। इसी तरह विज्ञान संकाय में 320 और वाणिज्य संकाय में 400 सीटें हैं। कॉलेज में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर 3764 बच्चों ने आवेदन किए हैं। इनमें 290 बच्चे ऐसे हैं, जिनकी सूचनाएं अधूरी हैं, उन्हें दोबारा आवेदन का मौका दिया जाएगा। डॉ. पांडेय ने बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं में प्रवेश के लिए मेरिट लिस्ट तैयार की जा रही है। इसके लिए मंगलवार को नौ प्राध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई थी। उन्होंने बताया कि सात जुलाई तक तीनों संकायों में प्रवेश के लिए पहली मेरिट लिस्ट चस्पा कर दी जाएगी। इसके बाद 10 जुलाई को कॉलेज खुलते ही प्रवेश भी शुरू हो जाएंगे।

error: Content is protected !!