Latest:
उधमसिंह नगर

ऐसा लगता है की आप राशन विक्रेताओं के प्रवक्ता हो। खाघ आपूर्ति अधिकारियों से बोले विधायक शिव अरोरा। राशन विक्रेताओं की मानमानी पर विधायक ने जताई नाराजगी।

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर। विधानसभा क्षेत्र में राशन विक्रेताओं की लगातार मिल रही मनमानी पर विधायक शिव अरोरा एक्शन में आ गये, उन्होंने खाघ आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए। विधायक ने साफ कहा की वह विधायक के साथ ही चार्चचेट एकाउंटेंट भी,सब जानते हैं, यदि सरकार की मंशा को पलीता लगाने की कोशिश हुई तो कार्यवाही की जायेगी।

शुक्रवार विधायक ने विकास भवन एसडीएम प्रत्यूष कुमार और खाघ आपूर्ति विभाग के अफसरों के साथ बैठक की । विधायक ने सिलसिले बार खाघन्न वितरण की जानकारी। बैठक में विभाग के अधिकारियों अपना बचाव करते नजर आये, विधायक ने पहले अक्टूबर माह सफेद,लाल कार्डों पर रख फ्री में मिलने वाले राशन की जानकारी ली,तो अफसऱ बताया की अक्टूबर में फ्री का राशन न मिलने पर उसका नम्बर में वितरण हुआ है, विधायक ने कहा पीले राशन कार्डों को राशन वितरण की भी जानकारी ली।

विधायक ने कहा की उनके पास शिकायतें आ रही , राशन की दुकानें महीने में कुछ दिनों ही खुल रही, उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा। विभाग खुद सुधर जाए,नहीं तो वह खुद राशन की दुकानों का निरीक्षण करेंगे। सरकार की योजनाओं को पलीता नहीं लगने दिया जाएगा। इधर आधी अधूरी तैयारी के साथ पहुंचे विभाग के अफसर ठीक से जानकारी देने के बजाए, बचाव के मुद्रा में जनरल आए, जिसपर विधायक ने कहा की ऐसा लग रहा की आप लोग अधिकारी होने के बजाए राशन विक्रेताओं के प्रवक्ता हो, उन्हें सही जानकारी चाहिए। विधायक निलंबित दुकानों का भी शीघ्र समाधान निकलने के निर्देश दिए।  जिलापूर्ति अधिकारी तेजवल सिंह ने बताया की 100 प्रतिशत राशनकार्ड आनलाइन कर दिए गये,जिनका बायोमैट्रिक तरीके से वितरण भी हो रहा है।

error: Content is protected !!