उधमसिंह नगर

और पुलिस का सायरन सुनते ही भागने लगे खनन माफिया।पुलिस ने चार जेसीबी मशीन की सीज

एए तन्हा 

किच्छा। कोतवाली पुलिस ने अवैध खनन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध खनन कर रही चार जेसीबी मशीनों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया।
कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना पर उनके नेतृत्व में पुलिस टीम ने अवैध खनन क्षेत्र में छापामार कार्रवाई करते हुए बड़ी कार्रवाई की। पुलिस टीम ने मौके से चार जेसीबी मशीनों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। कोतवाल धीरेंद्र कुमार का कहना है कि यह जांच का बिषय है कि जेसीबी मशीनों से अवैध खनन हो रहा था या परमीशन वाले क्षेत्र में खनन किया जा रहा था। परंतु पुलिस टीम को देखते ही खनन कर रही जेसीबी मशीनों के चालकों ने चारों जेसीबी मशीनों को तेजी से भगा ले जाने का प्रयास किया। पुलिस ने चारों जेसीबी मशीनों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। फिलहाल कुछ भी हो पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। डेढ़ सांय तक लगभग दर्जनभर खनन के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों का जमावड़ा कोतवाली के आसपास लगा हुआ है।

error: Content is protected !!