Latest:
उधमसिंह नगर

कलम की कलाकारी पड़ी भारी,बैंक मैनेजर समेत पांच पर केस।

  1. नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के बाजपुर में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने टायर विक्रेता और तत्कालीन दो बैंक शाखा प्रबंधक, तत्कालीन दो कैशियर सहित पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव गजरौला निवासी जसविंदर सिंह ने अपने अधिवक्ता जाकिर हुसैन अंसारी के माध्यम से कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में बताया उसने काशीपुर स्थित कुक्कू टायर फर्म के स्वामी अजय अरोरा से ट्रैक्टर ट्रॉली के दो टायर खरीदे थे। जिस पर कुछ रकम उसने नकद दी थी। शेष रकम फरवरी 22 में देने का वायदा किया था। फर्म स्वामी अजय उसके घर आए। जिस पर उसने 20 फरवरी 2022 को 22 हजार रुपये का चेक दिया। अरोरा ने चेक से छेड़छाड़ कर 22 अंक के आगे दो अंक और अंकित कर चेक से दो लाख 22 हजार रुपये की रकम निकाल ली।
आरोपी ने बैंक शाखा प्रबंधक और कैशियर से साठगांठ कर रकम निकाली है। घटना की तहरीर उसने बन्नाखेड़ा पुलिस चौकी में दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कोर्ट के आदेश पर जसविंदर सिंह की ओर से अजय अरोरा निवासी काशीपुर, बैंक ऑफ बड़ौदा काशीपुर के तत्कालीन शाखा प्रबंधक और तत्कालीन कैशियर, जोगीपुरा स्थित केनरा बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक और तत्कालीन कैशियर के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज कर जांच एसआई प्रकाश चंद को सौंपी गई है।

error: Content is protected !!