कांग्रेसी नेता पर लगा सरकारी भूमि पर निजी स्कूल बनाने का आरोप भाजपा के नगर महामंत्री की शिकायत पर एसडीएम ने दिए जांच के आदेश
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। शहर के अटरिया मंदिर क्षेत्र में खुला चंद्रावती देवी स्कूल सरकारी जमीन पर बना है, स्कूल की बिल्डिंग का डीडीए से नक्शा भी स्वीकृत नहीं है। स्कूल एक कांग्रेस नेता का बताया जा रहा है।
बुधवार को दर्जनों रोके साथ पहुंचे ऐसे आरोप भाजपा के नगर महामंत्री राधेश शर्मा ने एसडीएम मनीष बिष्ट के समाने लगाए हैं। बताया की कांग्रेसी नेता पास में पड़ी अन्य सरकारी जमीन पर भी कब्जा करना चाहता था, लेकिन तत्कालीन एसडीएम ने जमीन खाली करा ली थी। उन्होंने एसडीएम से सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर कार्रवाई की मांग की। एसडीएम ने मामले में तहसीलदार को जांच के आदेश कर दिए हैं। मामले में भाजपा महामंत्री राधेश शर्मा ने डीएम और डीडीए के उपाध्यक्ष से भी शिकायत की है।
इस दौरान पार्षद विधान राय,निमित शर्मा,सुमित सिंह, सुरेश यादव, योगेश समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।