उत्तराखंड

कांग्रेस के डीएनए में घुसी है बंटवारे की राजनीति,भावना। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व अन्य नेताओं के बयान पर जताई आपत्ति

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर(खबर धमाका)‌‌। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा व उनके नेताओ के बयान पर घोर आपत्ति जतायी है ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्य को क्षेत्रवाद के आग में झोंक कर अपनी राजनैतिक रोटियां सेकना चाहती है ।

प्रदेश महामंत्री ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बयान गढ़वाल ही नही बल्कि पूरे उत्तराखण्ड की जनता को अपमानित करने वाला है।कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि इस पार्टी के डी एन ए में ही बटवारे की राजनीति करना है। दशकों से कांग्रेस लोगो को क्षेत्रवाद,धर्म,सम्प्रदाय की राजनीति में बांटकर उनका राजनैतिक लाभ लेने की कोशिश करती आयी है लेकिन अब जनता ने काँग्रेस की तोड़ो और राज करो कि नीति को नकार दिया है।
मेहरा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व उनके अन्य नेताओ द्वारा दिये जा रहे बयान उनकी सत्ता लोलुपता व राजनैतिक बोखलाहट को प्रदर्शित कर रहे है।उन्होंने कहा कि अपनी सभाओं में जनता की भीड़ न जुटती देख कांग्रेस व उनके नेता इस तरह की बयानबाजी कर रहे है।
error: Content is protected !!