Latest:
उधमसिंह नगर

काशीपुर का ईनामी दिल्ली में गिरफ्तार। पुलिस से बचाने के लिए सम्पत्ति बेचकर चला रहा था रिक्शा।

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर।कहावत है की पुलिस के हाथ बहुत लंबे होते हैं, पुलिस यदि अपने पर आ जाए तो अपराधी को प्यार से भी ढूंढ निकलकर ला सकती है, काशीपुर पुलिस ने एक ऐसी ही अपराधी को ढूंढ निकाला। आरोपी पुलिस से बचने के लिए सम्पत्ति बेचकर दिल्ली में किराए के मकान में रहकर रिक्शा चला रहा। काशीपुर पुलिस ने उसे रिक्शा इंस्टेंट से ही धर दबोचा। गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ काशीपुर कोतवाली के अलावा जसपुर में कुंडा थाने में भी संगीन मामले दर्ज हैं।

एसपी काशीपुर अभय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मस्टी थाना हेमपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश व हाल नरेला कॉलोनी गली नंबर 6 सेक्टर 5 नई दिल्ली निवासी शमीम उर्फ काला पुत्र बाबू कुरेशी शातिर किस्म का अपराधी है। एएसपी ने बताया कि वह इतना खतरनाक है कि मुकदमे की गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने अपनी चल अचल संपत्ति बेच दी और दिल्ली नरेला कॉलोनी गली नंबर 6 सेक्टर 5 में किराए का मकान लेकर रहने लगा। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि पकड़ा गया वांछित दिल्ली में रिक्शा चलाता था। पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने वांछित को एमसीडी टोल प्लाजा टेंपो स्टैंड के पास अलीपुर से गिरफ्तार किया। बताया गया कि पकड़ा गया वांछित गैंगस्टर का अभियुक्त है। उसके गैंग से जुड़े लोग पशु चोरी से लेकर संगीन अपराधिक घटनाओं में लिप्त है। गैंग के अन्य लोगों के खिलाफ भी काशीपुर कोतवाली समेत आसपास के थानों में मुकदमे दर्ज हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार वांछित के साथियों को पकड़ने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। उन्हें भी जल्द सलाखों के पीछे किया जाएगा। पकड़े गए वांछित पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 15 हजार रुपयों का इनाम घोषित किया गया था।

error: Content is protected !!