Latest:
उधमसिंह नगर

काशीपुर-डोईवाला के पास बसेंगे दो आधुनिक नए शहर। केंद्र सरकार ने दी हरी झंडी। केन्द्रीय रक्षाराज्यमंत्री अजय भट्ट ने जताया आभार

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)। केंद्रीयरक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने काशीपुर और डोईवाला के निकट 2 नए शहर बसाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रारंभिक तौर पर हरी झंडी दिए जाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्री श्री हरदीप पुरी जी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी जी का आभार जताया है।

केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार डबल इंजन की भांति उत्तराखंड के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं को तेजी के साथ अमलीजामा पहना रहा है इसी कड़ी में काशीपुर और डोईवाला के निकट दो नए शहर बसाने के लिए केंद्र सरकार ने प्रारंभिक तौर पर हरी झंडी दे दी है। श्री भट्ट ने बताया कि जल्द ही इन क्षेत्र में निरीक्षण के लिए केंद्र से टीम आएगी। उन्होंने कहा कि इन नए बस आए जाने वाले शहरों में आवास विभाग सुविधाएं देगा, जिनमें सड़क, सीवर से लेकर अत्याधुनिक शहरों जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसके अलावा टाउन प्लानिंग विभाग की मदद से इन शहरों का मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। श्री भट्ट ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार हर स्तर पर उत्तराखंड के विकास के लिए गंभीर है इसका एक उदाहरण है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय आवास व शहरी विकास मंत्री श्री हरदीप पुरी जी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी जी का आभार जताया है।

error: Content is protected !!