काशीपुर में जी का जंजाल बने निर्माणधीन ओवरब्रिज की रेलमंत्री से होगी शिकायत। कलेक्ट्रेट में बैठक के दौरान केन्द्रीय रक्षाराज्यमंत्री भट्ट के समाने उठा मामला। तीन माह में भी ब्रिज की जांच नहीं कर पाया आरडीएसओ लखनऊ तथा पूर्वाेत्तर रेलवे
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। काशीपुर में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य में विलम्ब करने वालों की शिकायत संबंधित विभाग के केंद्रीय मंत्री से की जाएगी। यह बात केंद्रीय रक्षा एवम पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में दिशा की बैठक लेते हुए कही।
श्री भट्ट ने 3 माह बीतने पर भी आरडीएसओ लखनऊ तथा पूर्वाेत्तर रेलवे द्वारा ब्रिज की अभी तक जांच न होने पर श्री भट्ट ने एनएच के अधिकारियों को रेलवे से की गए पत्राचार की प्रति उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य में विलम्ब करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु संबंधित विभाग के केंद्रीय मंत्री से शिकायत की जाएगी।जी-20 के अंतर्गत हटाए गए दुकानदारों को अन्यत्र बसाने हेतु भूमि चिन्हित करने के सम्बन्ध में आवशायक दिशा निर्देश प्रशासन को दिए।उन्होंने काशीपुर (ठाकुरद्वारा-रामनगर) बायपास निर्माण हेतु तेजी से कार्यवाही करने के निर्देश एनएचएआई के अधिकारियों को दिए।
जनप्रतिनिधियों ने शिकायत करते हुए कहा कि शौचालय निर्माण हेतु वीडीओ तथा वीपीडीओ के साइन करने में ग्रामीणों को दिक्कत आती है और विभिन्न क्षेत्रों चम पटवारियों द्वारा अधिक आय के प्रमाणपत्र निर्गत किए जा रहे हैं। जिसपर जिलाधिकारी ने शौचालय निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन कार्यों हेतु परिवार रजिस्टर की नकल जारी करने वाले ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को ही सत्यापित करने का आदेश जारी कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि आय प्रमाणपत्र हेतु जिला स्तर से चेक लिस्ट जारी की जाएगी ताकि इस प्रकार की शिकायतें प्राप्त न हों।
श्री भट्ट ने पीएमईजीपी योजनान्तर्गत इच्छुक एवम जरूरतमंद युवाओं को अधिक से अधिक लाभान्वित करने एवम स्वरोजगार से जोड़ने के निर्देश महाप्रबंधक उद्योग को दिए।श्री भट्ट ने रुद्रपुर बायपास निर्माण कार्य के लिए भूमि विवादों के निस्तारण हेतु एसएलओ के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए।
श्री भट्ट ने काशीपुर में बाढ़ की स्थिति से निपटने एवं किये गए राहत एवं बचाव कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए सभी का हौंसला अफजाई की।
विधायक शिव अरोरा ने रुद्रुपुर में केंद्रीय विद्यालय खुलवाने हेतु आवश्यक 5 एकड़ भूमि चिन्हित कराने तथा विद्यार्थियों हेतु राजकीय इंटर कॉलेज खोले जाने की मांग की, जिसपर श्री भट्ट ने केंद्रीय विद्यालय हेतु राजस्व विभाग को सर्वे करने तथा विद्यालय हेतु शासन में पत्राचार करने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिए।श्री भट्ट ने विधायक शिव अरोरा की मांग पर अंत्योदय राशन कार्ड्स का कोटा बढ़ाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश पूर्ति विभाग के अधिकारियों को दिए।
मेयर रामपाल सिंह ने नगर निगम रुद्रपुर में अमृत योजनान्तर्गत किए गए कार्यों की शिकायत की, जिसपर श्री भट्ट ने स्पष्ट निर्देश दिए कि हर घर तक पेयजल पहुंचना चाहिए और जहां पर भी प्रेशर की दिक्कत हो, उसे दूर किया जाए।मेयर ने रुद्रपुरदृकाशीपुर हाइवे पर छोटे व गलत पौधों का चयन कर लगाने की शिकायत की, जिसपर श्री भट्ट ने रोड पर अच्छी जीवन प्रत्याशा वाले आकर्षक एवम हरियाली वाले पौधों का चयन कर, लगाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने बताया कि अमृत योजनान्तर्गत पेयजल कनेक्शन हेतु शासन द्वारा धनराशि को घटाकर चार हजार रूपये के स्थान पर *पांच सो रूपये* कर दिया है।
बैठक में विधायक शिव अरोरा, मेयर रामपाल सिंह, उषा चौधरी, ब्लॉक प्रमुख ममता जल्होत्रा, विधायक किच्छा प्रतिनिधि गौरव बहेड़, जिलाधिकारी उदयराज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, पीडी हिमांशु जोशी, आईएएस ट्रेनी अनामिका, नगर आयुक्त विवेक राय, बीजेपी जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, कमल जिंदल, प्रदेश मंत्री विकास शर्मा के अलावा राजेश कुमार, अमित नारंग, परमजीत सिंह पम्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
———————————————–